अपडेटेड 28 March 2025 at 19:03 IST
Jammu-Kashmir: कठुआ एनकाउंटर में 4 पुलिसकर्मी शहीद, सुरक्षाबलों ने मार गिराए तीन आतंकी; सर्च ऑपरेशन अब भी जारी
सुरक्षाबलों को कठुआ में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थीं। इसके बाद सेना ने पुलिस के साथ मिलकर एक ऑपरेशन चलाया।
- भारत
- 2 min read

Kathua Encounter News: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में गुरुवार (27 मार्च) से चल रही मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। वहीं एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक आतंकी संगठन से थे। वहीं, शहीद जवानों की पहचान हो गई है। उनके नाम और तस्वीर सामने आ गए हैं।
सुरक्षाबलों को कठुआ में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थीं। इसके बाद सेना ने पुलिस के साथ मिलकर एक ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन के बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें तीन आतंकी ढेर हो गए।
4 पुलिसकर्मियों ने दिया बलिदान
एनकाउंटर राजबाग के घटी जुठाना इलाके के जखोले गांव के पास चल रहा है। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि यहां कई आतंकी छिपे हुए है। इसके बाद उनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जबरदस्त गोलीबारी शुरू हो गई।
मुठभेड़ में DSP धीरज सिंह समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इनमें से 3 पुलिसकर्मियों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इनकी पहचान तारिक अहमद, जसवंत सिंह, बलविंदर सिंह के रूप में हुई हैं। वहीं, जानकारी के अनुसार सुदूर वन क्षेत्र में पहले हुई मुठभेड़ वाली जगह के पास शुक्रवार को ड्रोन के जरिये एक और पुलिसकर्मी का शव देखा गया। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में यह चौथा पुलिसकर्मी शहीद हुआ है। जगबीर सिंह हेड कांस्टेबल ने भी मुठभेड़ में अपनी जान गंवा दीं। मारे गए सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के मुखौटा संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट के बताए जा रहे है।
Advertisement
जैश के 3 आतंकी एनकाउंटर में ढेर
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। एसडीपीओ के अलावा तीन और पुलिसकर्मियों को कठुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अभियान में सेना के दो जवान भी घायल हुए हैं।
PTI की खबर के अनुसार इससे पहले 23 मार्च को सुरक्षाबलों ने हीरानगर सेक्टर में आतंकियों के एक ग्रुप को घेरा था। हालांकि तब वह वहां से भागने में सफल रहे। माना जा रहा है कि यही आतंकी बाद में सान्याल से जखोले गांव पहुंचे थे।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 28 March 2025 at 19:02 IST