अपडेटेड 28 March 2025 at 17:12 IST

Earthquake: 'चौथी मंजिल पर थे, जोर से हिलने लगी इमारत, 15-20 सेकेंड...', म्यांमार के भूकंप का भारतीय ने बताया आंखोंदेखा हाल

भूकंप का केंद्र म्यांमार में जमीन के 10 किलोमीटर नीचे था। इसके झटकों से थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी भारी तबाही मची। भूकंप से भारी नुकसान की आशंका है।

myanmar earthquake
myanmar earthquake | Image: AP

Myanmar-Thailand Earthquake News: बैंकॉक और म्यांमार में आए जोरदार भूकंप ने दोनों देशों को हिलाकर रख दिया। चंद सेकेंड के अंदर सबकुछ तबाह हो गया। दोनों देशों से सामने आ रही तस्वीरों में भूकंप के बाद का भयावह मंजर देखने को मिल रहा है। इस बीच वहां मौजूद लोगों और भारतीयों ने भी आंखों देखा हाल साझा किया है।

भूकंप का केंद्र म्यांमार में जमीन के 10 किलोमीटर नीचे था। इसके झटकों से थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी भारी तबाही मची है। भूकंप से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

‘जोर से हिली इमारत, चिल्लाने लगे लोग’

म्यांमार में रहने वाले भारतीय नागरिक रविंदर जैन ने भूकंप के आंखों देखी कहानी बताई है। उन्होंने बताया कि जिस वक्त भूकंप आया हम इंडिया सेंटर में थे। वहां इंडिया एजुकेशन फेयर चल रहा था। हम चौथी मंजिल पर थे। उस वक्त इमारत जोर से हिल रही थी। लोग चीखने लगे...नीचे जाओ, भागो। लगभग 15-20 सेकेंड तक ऐसा ही जारी रहा। जहां तक मुझे सोशल मीडिया और हमारे दोस्तों के जरिए पता चला है, यांगून में भी कुछ इमारतें झुक गई हैं। ज्यादा जो नुकसान हुआ है वो मंडाले और नेपीडॉ में हुआ है। भूकंप की तीव्रता काफी ज्यादा थी। हर कोई डरा हुआ था और हम लोग भी डरे थे। सब लोग इधर-उधर भाग रहे थे।

'हर कोई डरा हुआ है, बच्चे भूखे हैं'

बैंकॉक में रहने वाले एक स्थानीय ने कहा, "हर कोई डरा हुआ है, बच्चे भूखे हैं। घरों के बाहर बैठे हैं... स्थिति बहुत खराब है। प्रधानमंत्री ने आपातकाल की घोषणा की है। सभी लोग बैंकॉक और थाइलैंड के लिए प्रार्थना करें।"

Advertisement

थाईलैंड में भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

इस बीच बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास ने थाईलैंड में भारतीय नागरिकों के लिए एक आपातकालीन नंबर +66 618819218 जारी किया है, जिसका इस्तेमाल वे किसी भी इमरजेंसी सिचुएशन में कर सकते हैं। भारतीय दूतावास के एक्स अकाउंट से पोस्ट कर कहा गया, "बैंकॉक और थाईलैंड के अन्य हिस्सों में आए शक्तिशाली भूकंप के झटकों के बाद दूतावास थाई अधिकारियों के साथ समन्वय में स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है। अभी तक किसी भी भारतीय नागरिक से जुड़ी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। किसी भी आपात स्थिति में थाईलैंड में भारतीय नागरिकों को आपातकालीन नंबर +66 618819218 पर संपर्क करने की सलाह दी जाती है। बैंकॉक में भारतीय दूतावास और चियांग माई में वाणिज्य दूतावास के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।"

PM मोदी ने हर संभव मदद का दिया भरोसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप से मची तबाही के बाद लोगों की सुरक्षा की कामना की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस घड़ी में भारत दोनों देशों को हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। उन्होंने विदेश मंत्रालय को सहायता प्रदान के लिए म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bangkok, Myanmar Earthquake: सड़क धसी, इमारत गिरी... 7.7 की तीव्रता से हाहाकार, हजारों मौत की आशंका;बैंकॉक में इमरजेंसी घोषित

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 28 March 2025 at 17:12 IST