अपडेटेड 31 May 2025 at 17:22 IST
COVID-19 Statewise Status : भारत में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 31 मई, सुबह 8 बजे तक देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3395 हो गई है और 685 नए केस सामने आए हैं। परेशान करने वाली बात ये है कि कोरोना ने पिछले 24 घंटे में 4 लोगों की जान ली है
पिछले 24 घंटे में 1,435 मरीज कोरोना को मात लेकर अस्पताल से छुट्टी के बाद अपने घर लौट गए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से दिल्ली, कर्नाटक, केरल और उत्तर प्रदेश से एक-एक मरीज की मौत हुई है। चिंता की बात ये है कि उत्तर प्रदेश में जिस मरीज ने दम तोड़ा है, वो महज 23 साल का युवक था। ऋषिकेश एम्स में उसका इलाज चल रहा था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को टेस्टिंग बढ़ाने और अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने लोगों से भी अलर्ट रहने और हल्के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने की अपील की है।
Covid-19 भारत के लगभग सभी राज्यों में दस्तक दे चुका है। 1 जनवरी, 2025 से अब तक केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत अलग-अलग राज्यों में कोरोना से 26 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे चिंता की बात ये है कि वायरस के चार नए वैरिएंट JN.1, NB.1.8.1, LF.7 और एक अन्य वैरिएंट देशभर में तेजी से फैल रहे हैं। ये वैरिएंट ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट हैं और तेजी से फैलते हैं। अधिकतर मामलों में इनके लक्षण मामूली ही देखे गए हैं।
भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे बचने के लिए सावधानी ही पहला और प्रभावी इलाज है। भीड़ में जाने से पहले मास्क लगाएं, साबुन या सैनिटाइजर से हाथ साफ करें, लोगों से 1 मीटर की दूरी बनाएं रखें, बुखार या खांसी जैसे लक्षण दिखें तो टेस्ट करें, संतुलित आहार, नींद, और व्यायाम से इम्यूनिटी बढ़ाएं। सबसे जरूरी, सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करें। ऐसा कर आप कोरोना की चपेट में आने से खुदको बचा सकते हैं।
पब्लिश्ड 31 May 2025 at 17:22 IST