अपडेटेड 3 November 2025 at 12:03 IST

5 स्‍टार होटल से कम नहीं... वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की ये 4 खासियत जानने के बाद हवाई सफर करना भूल जाएंगे आप

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन बहुत जल्द शुरू होने वाली है। खबरों के अनुसार पहली ट्रेन का ट्रायल भी पूरा हो चुका है। बस अब लोगों को इस बात का इंतजार है कि यह ट्रेन पटरी पर कब दौड़ेगी। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की खासियत जान आप भी इसी ट्रेन में सफर करना पसंद करेंगे।

Follow : Google News Icon  
vande bharat sleeper trains
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की खासियत | Image: freepik

ट्रेन से सफर करने वालों को उस पल का इंतजार है, जब से वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पटरी पर दौड़ेगी। जी हां, भारतीय रेलवे बहुत जल्द वंदे भारत स्लीपर को लॉन्च करने जा रहा है। हालांकि, अब तक हर कोई इस ट्रेन को चेयर कार के रूप में ही देखते हैं। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आने के बाद लंबी दूरी यात्रा करने वालों के लिए शानदार और बेहतरीन सुविधा मिलने वाली है।

खबरों के मुताबिक रेल मंत्रालय द्वारा देश की पहली 16 कोच वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को मंजूरी दे दी गई है। ऐसे में ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के मन ये सवाल उठते होंगे कि इस ट्रेन में क्या-क्या सुविधाएं मिलने वाली हैं। आपको बता दें कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन किसी शानदार और बेहतरीन होटल से कम नहीं है। ऐसे में आइए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की खासियत के बारे में जानते हैं।

हवाई सफर जैसी सुविधा

खबरों के मुताबिक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में बायो-वैक्यूम सिस्टम से लेकर फर्स्ट एसी कोच में शावर क्यूबिकल जैसी की शानदार और बेहतरीन सुविधाएं दी गई है। इसके अलावा, टच-फ्री फिटिंग्स जैसी सुविधा भी मौजूद है। कहा जा रहा है कि ऐसी सुविधा हवाई जहाज में भी मिलती है।

फुली ऑटोमेटिक ट्रेन

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन देश की एक ऐसी ट्रेन होने वाली है, जो फुली ऑटोमेटिक ट्रेन है। खबरों के मुताबिक इस ट्रेन की स्पीड अधिकतम स्पीड 160 किमी प्रति घंटे की है। ट्रेन में जीएफआरपी पैनल और सेंसर जैसी तमाम सुविधाएं दी गई है। इससे पहले फुली ऑटोमैटिक सुविधा किसी आने ट्रेन में नहीं थी।

Advertisement

हवाई जहाज जैसा इंटीरियर

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का इंटीरियर डिजाइन किसी 5 हवाई जहाज या 5 स्टार से काम नहीं है। ट्रेन में प्रीमियम फर्स्ट क्लास केबिन, आरामदायक सीट्स और स्लीपर बर्थ, पानी की बोतल रखने की जगह और रीडिंग लाइट्स और चार्जिंग पॉइंट्स के इंटीरियर डिजाइन आको मोहित कर सकते हैं।

अधिकतम 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड

खबरों के मुताबिक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 160 किमी/घंटे की रफ्तार तक चलने में सक्षम है। ऐसे में मन जा रहा है कि लंबी दूरी के सफर करने में आसान होगा, क्योंकि यात्री जल्दी से अपने गंतव्य पर पहुंच जाएगा। ट्रेन जब 160 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी तो झटके न लगने पर भी इस ट्रेन में ध्यान दिया गया है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: शादी बनी महासंग्राम! चिकन खाने के लिए आपस में भिड़े बाराती और घराती, खूब चले लात-घूंसे

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 3 November 2025 at 12:02 IST