अपडेटेड 3 November 2025 at 11:32 IST

शादी बनी महासंग्राम! चिकन खाने के लिए आपस में भिड़े बाराती और घराती, खूब चले लात-घूंसे

उत्तर प्रदेश के बिजनौर शहर से एक अजीबो-गरीब खबर या रही है। खबर है कि सिर्फ चिकन फ्राई को लेकर बाराती और घरातियों में विवाद हुआ, जिसके बाद विवाद महायुद्ध में बदल गया। मारपीट में 15 लोग घायल भी हुए हैं।

Follow : Google News Icon  
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

बाराती और घरातियों के बीच तालमेल बैठता है, तब ही कोई शादी अच्छे से सम्पन्न होती है, लेकिन जब बाराती और घरातियों के बीच किसी मालूमी चीज को लेकर विवाद हो जाता है, तो फिर शादी महायुद्ध में तब्दील हो जाती है।  जी हां, एक ऐसा ही अनोखा मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर शहर से आया है। 

खबरों के अनुसार बिजनौर में चिकन फ्राई को लेकर बाराती और घरातियों में हुआ विवाद। चिकन फ्राई का विवाद इस कदर बढ़ गया है कि हालत बिगड़ गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया। खबरों के अनुसार एक या दो नहीं बल्कि, तीन बार चिकन खाने के लेकर बाराती और घरातियों के बीच युद्ध हुआ। इस मारपीट में 15 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।

तीन बार दोनों पक्षों में हुई मारपीट

चिकन फ्राई को लेकर एक या दो नहीं तीन बार बाराती और घरातियों विवाद हुआ। विवाद इस कदर बढ़ गया है कि नौबत मारपीट पर आ गई। यह मामला बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र के मांझेड़ा तिवड़ी के एक होटल का मामला बताया जा रहा है। तीन बार दोनों पक्षों में हुई मारपीट में की लोग घायल भी हुए।

पुलिस की मौजूदगी में निकाह की रस्में

चिकन फ्राई का मामला इस कदर बढ़ गया था कि शादी की कमान को पुलिस ने संभाला। खबरों के मुताबिक घटना के बारे में मालूम होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने मामला शांत कराया। पुलिस की मौजूदगी में निकाह की रस्में पूरी हुई।

Advertisement

मारपीट में 15 लोग हुए घायल

बताया जा रहा है कि बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र चिकन फ्राई को लेकर हुए मारपीट में कम से कम 15 लोग घायल हुए हैं। हालांकि, इस महासंग्राम के बीच निकाह की रस्मों के साथ दुल्हन को विदा किया गया।

ये भी पढ़ें: ICC Women's Cricket World Cup : खुशी के पल... विश्व विजेता बनते ही मिताली राज ने ट्रॉफी को गले से चिपकाया, बधाई देते समय हुई भावुक-Video

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 3 November 2025 at 11:29 IST