अपडेटेड 8 February 2025 at 21:32 IST
नांदेड़ में आश्रम स्कूल के 35 छात्र संदिग्ध रूप से भोजन विषाक्तता से पीड़ित, अस्पताल में भर्ती
महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित एक आवासीय विद्यालय में सुबह नाश्ता करने के बाद बीमार पड़ जाने के कारण कम से कम 35 विद्यार्थियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- भारत
- 1 min read

महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित एक आवासीय विद्यालय में सुबह नाश्ता करने के बाद बीमार पड़ जाने के कारण कम से कम 35 विद्यार्थियों को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना मुंबई से 650 किलोमीटर दूर वाघला स्थित महात्मा फुले प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक आश्रम स्कूल की है। आदिवासी बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय के रूप में स्थापित इस आश्रम स्कूल में लगभग 225 छात्र रहते हैं और यहां से शिक्षा ग्रहण कर रहें हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सुबह नाश्ता करने के बाद अपनी कक्षाओं में गए कई छात्रों को अचानक बेचैनी महसूस हुई और दोपहर में उन्हें उल्टियां होने लगीं। छात्रों ने इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन को दी, जिसने उन्हें तुरंत डॉ. शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।’’
पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह संदिग्ध रूप से भोजन विषाक्तता का मामला है। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले स्कूल में जिला स्तरीय स्काउट गाइड मीट आयोजित की गई थी और हो सकता है कि छात्रों को पर्याप्त आराम नहीं मिलने और नींद पूरी नहीं होने के कारण यह दिक्कत आई हो।
Advertisement
अधिकारी ने बताया कि, ‘‘सभी छात्रों की हालत स्थिर बताई जा रही है।’’
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 8 February 2025 at 21:32 IST