अपडेटेड 7 July 2025 at 13:34 IST

PM Kisan Yojana: करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी, इस तारीख को जारी हो सकती है पीएम किसान की अगली किस्त

PM Kisan scheme 2025: पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त 18 जुलाई को जारी हो सकती है। इस दिन पीएम मोदी का बिहार के मोतिहारी में कार्यक्रम है, जहां से वो किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
PM Kisan Yojana 20th Installment
PM Kisan Yojana 20th Installment | Image: Government of India

PM Kisan Yojana 20th Installment: देशभर के करोड़ों किसानों को बेसब्री से इंतजार पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की अगली किस्त जारी होने का है। उनका यह इंतजार अब बहुत जल्द खत्म हो सकता है। जी हां, सरकार जल्द ही पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी कर सकती है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि 18 जुलाई को किसानों के अकाउंट में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।

18 जुलाई को मोतिहारी में PM मोदी का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी कार्यक्रम को देखते हुए ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि 18 जुलाई को योजना की किस्त जारी की जाएगी। देखा जाए तो 2 जुलाई से पीएम मोदी विदेश दौरे पर हैं। 9 जुलाई को वो देश वापस लौट रहे हैं और 18 जुलाई को उनका बिहार के मोतिहारी में कार्यक्रम है। वह यहां कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। माना जा रहा है कि अपने इसी कार्यक्रम के दौरान वो पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी कर सकते हैं।

दरअसल, बिहार में विधानसभा के चुनाव भी होने हैं। इसको देखते हुए ही उनके 18 जुलाई को अपने मोतिहारी में तय कार्यक्रम के दौरान डीबीटी के माध्यम से करोड़ों पात्र किसानों के बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने जून में बिहार से ही पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को पैसे भेजे थे। हालांकि पीएम किसान योजना की अगली किस्त जारी होने को लेकर अबतक PMO या केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

भागलपुर से जारी हुई थी 19वीं किस्त

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को बिहार से ही ट्रांसफर की गई थी। उन्होंने भागलपुर से करीब 9.8 करोड़ किसानों के खाते में पैसे भेजे थे।

Advertisement

साल 2019 में शुरू हुई पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये देने का प्रावधान है। यह पैसा 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। अबतक कुल 19 बार ये रकम किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है। अब इंतजार 20वीं किस्त जारी होने का है।

यह भी पढ़ें: ‘आतंक पर दोहरा मापदंड नहीं चलेगा’ पहलगाम हमले पर BRICS की एकजुट ललकार, PM मोदी बोले- शह देने वालों को सजा जरूरी

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 7 July 2025 at 13:34 IST