अपडेटेड 12 May 2024 at 21:11 IST

200 स्कूलों के बाद दिल्ली के 8 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, IGI एयरपोर्ट को भी मेल; मचा हड़कंप

Delhi Bomb Threat: दिल्ली के 200 स्कूलों के बाद अब 8 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला है।

Follow : Google News Icon  
Three youths stripped and beaten in Delhi.
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI/ Representational

साहिल भांबरी

Delhi Bomb Threat: दिल्ली के 200 स्कूलों के बाद अब 8 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला है। इसके अलावा IGI एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

इन अस्पतालों को धमकी

दिल्ली के बुराड़ी सरकारी अस्पताल और संजय गांधी अस्पताल के अलावा ये मेल दादा देव अस्पताल को भी मिला है। इसके अलावा डीडीयू हॉस्पिटल, जीटीबी, बारा हिंदू राव, जनकपुरी सुपर स्पेशलिस्ट और अरुणा आसफ अली हॉस्पिटल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।

शाहदरा जिला के डीसीपी  ने कहा- 'दिनांक 12/05/24 को लगभग 3.30 बजे जीटीबी अस्पताल, जीटीबी एन्क्लेव में बम होने की अफवाह वाली मेल प्राप्त हुई। अस्पताल के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को उस मेल के बारे में सूचित किया। पुलिस तुरंत हरकत में आई और अस्पताल में बम निरोधक दस्ते को बुलाया और जीटीबी अस्पताल और दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान (जीटीबी अस्पताल के परिसर में स्थित) की जांच कराई। कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।'

Advertisement

ये है पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि 4:30 के आसपास पीसीआर कॉल के जरिए दो हॉस्पिटल में बम होने की ईमेल मिली थी। इसके बाद दोनों हॉस्पिटल में अफरातफरी का माहौल बना। इस दौरान बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और दिल्ली पुलिस को मौके पर रवाना किया गया। तलाशी लेने के बाद कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई। दूसरी कॉल दिल्ली की आईजीआई एयरपोर्ट से मिलती है। बताया गया कि आईजीआई एयरपोर्ट को भी बम धमाके वाला ईमेल आया है। इसके बाद तमाम टीमों को एयरपोर्ट भेजा गया और तलाशी ली गई। फिलहाल एयरपोर्ट से भी ऐसी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई है।

द्वारका जिला के दादा देव हॉस्पिटल से भी एक पीसीआर कॉल होती है। कहा गया कि दादा देव हॉस्पिटल को भी बम धमाके वाला ईमेल मिला है। फिलहाल सर्चिंग ऑपरेशन चल रहा है।

Advertisement

MCD ने जारी किया बयान

MCD ने कहा- 'आज उस पुलिस स्टेशन के SHO को बम की धमकी मिलने की जानकारी मिली, जिसके अधिकार क्षेत्र में हिंदू राव अस्पताल आता है। SHO को अस्पताल परिसर में बम की मौजूदगी के संबंध में एक ईमेल मिला। थानाध्यक्ष ने डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता के साथ पूरे परिसर का निरीक्षण किया। कोई खतरा नहीं पाया गया। हिंदू राव अस्पताल के अतिरिक्त एमएस, नोडल अधिकारी, आपातकालीन अधिकारी और अस्पताल के सुरक्षा प्रभारी ने अस्पताल परिसर का एक और दौरा किया। कुछ खुले स्थानों को बंद करने का निर्देश दिया गया। रात में सुरक्षा जांच बढ़ाने, पूछताछ और निरीक्षण बढ़ाने के निर्देश जारी। ओटी, इमरजेंसी, सीसीयू और ब्लड बैंक किसी भी प्रतिकूल घटना के लिए सुसज्जित हैं। क्यूआरटी सक्रियण के लिए अस्पताल हाई अलर्ट पर है। अस्पताल स्टाफ को भी सतर्क रहने को कहा गया है।'

ये भी पढ़ेंः 'भाभी जी के नेतृत्व की तैयारी में केजरीवाल, मुंह दिखाने के लायक नहीं रहे', बीजेपी नेता का तंज

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 12 May 2024 at 20:49 IST