अपडेटेड 27 June 2024 at 14:08 IST

गुवाहाटी हवाई अड्डे का 2,000 करोड़ रुपये का नया टर्मिनल अप्रैल 2025 में खुलेगा: अधिकारी

पहले दिसंबर 2024 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन ‘डिजाइन’ में बदलाव के कारण इसमें करीब चार महीने की देरी हो गई।

Follow : Google News Icon  
guwahati airport
गुवाहाटी एयरपोर्ट | Image: official site

Guwahati Airport: गुवाहाटी में अदाणी समूह द्वारा संचालित गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय (एलजीबीआई) हवाई अड्डे का नया टर्मिनल अप्रैल 2025 तक तैयार हो जाएगा। एक विरष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुख्य हवाई अड्डा अधिकारी (सीएओ) उत्पल बरुआ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की कुल लागत से बनाए जा रहे टर्मिनल को पहले दिसंबर 2024 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन ‘डिजाइन’ में बदलाव के कारण इसमें करीब चार महीने की देरी हो गई।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा नया टर्मिनल अप्रैल 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इमारत में और अधिक सुविधाएं शामिल करने के लिए ‘डिजाइन’ में किए बदलाव से थोड़ी देरी हुई है। हम इसे देश का सबसे प्रभावी टर्मिनल बनाना चाहते हैं।’’

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अगस्त 2020 में अदाणी एंटरप्राइजेज को संचालन, प्रबंधन तथा विकास के लिए गुवाहाटी हवाई अड्डे को 50 वर्षों के लिए पट्टे पर देने की मंजूरी दी थी।

Advertisement

अक्टूबर 2021 में प्रबंधन को गुजरात स्थित इकाई को हस्तांतरित करने से पहले भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) नए टर्मिनल का विकास कर रहा था।

बरुआ ने बताया कि नया टर्मिनल प्रति वर्ष 1.31 करोड़ यात्रियों का प्रबंधन कर पाएगा, जबकि मौजूदा टर्मिनल केवल 34 लाख यात्रियों का प्रबंधन कर पाता है।

Advertisement

संरचना के विकास में निवेश के बारे में पूछे जाने पर बरुआ ने कहा, ‘‘ पूरी सुविधा में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जा रहे हैं। इसमें से करीब 1,600 करोड़ रुपये टर्मिनल भवन में निवेश किए जा रहे हैं, जबकि शेष राशि का इस्तेमाल एक नया ‘टैक्सीवे’ बनाने और ‘रनवे’ का विस्तार करने में किया जाएगा।’’

ये भी पढ़ें- सात प्रतिशत से अधिक की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था : एनसीएईआर

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 27 June 2024 at 14:08 IST