अपडेटेड 21 May 2025 at 20:45 IST

12 रुपये में मिलेगा 2 लाख रुपये बीमा, आप कैसे उठा सकते हैं इस योजना का लाभ?

केंद्र और राज्य सरकारें जनहित के लिए चलाई गई योजनाओं पर पर हजारों करोड़ रुपये खर्च करती हैं। ऐसी ही एक योजना है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), जिसमें महज 12 रुपये देकर 2 लाख रुपये तक का बीमा लाभ मिलता है।

Follow : Google News Icon  
2 lakh insurance for Rs 12 Best Insurance Plan Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana PMSBY
12 रुपये में मिलेगा 2 लाख रुपये बीमा (सांकेतिक फोटो) | Image: Canva/Republic

Best Insurance Plan : भारत सरकार हर नागरिक के कल्याण, विकास और सामाजिक-आर्थिक सुधार के लिए कई तरह की अलग-अलग योजनाएं चलाती है। इनका मुख्य उद्देश्य समाज के अलग-अलग वर्गों जैसे- गरीब, किसान, महिलाएं, युवा और वंचित समुदायों को लाभ पहुंचाना होता है। केंद्र और राज्य सरकारें इन योजना पर हजारों करोड़ रुपये खर्च करती हैं। ऐसी ही एक योजना है, जिसमें महज 12 रुपये में 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलता है।

वैसे तो हमारे देश में Life Insurance के लिए कई कंपनियां हैं, लेकिन उनके प्लान गरीब लोगों की पहुंच से दूर होते हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) एक ऐसी ही सरकारी योजना है, जो बेहद कम प्रीमियम में जीवन बीमा देती है। भारत सरकार की इस बीमा योजना का उद्देश्य कम प्रीमियम पर आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। यह योजना दुर्घटना के कारण जान गंवाने या विकलांग होने पर 2 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद देती है।

कितनी देने होगी किस्त?

इस सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए प्रति व्यक्ति हर साल महज 12 रुपये देने होते हैं। योजना के तहत प्रत्येक वार्षिक कवरेज अवधि के 1 जून को या उससे पहले एक किस्त में खाताधारक के बैंक खाते से 'ऑटो डेबिट' सुविधा यानी आपके बैंक खाते से प्रीमियम खुद कट जाता है। बीमा कवर बैंक द्वारा प्रीमियम के ऑटो डेबिट की तारीख से शुरू होता है। अगर आपने पहले से PMSBY ली है, तो आपको अपने बैंक अकाउंट में 12 रुपये जरूर रखने चाहिए।

PMSBY के फायदें

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ 18 से 70 साल की उम्र के लोग उठा सकते हैं। बीमा धारक की मौत होने पर नॉमिनी को 2 लाख रुपये मिलेंगे। दोनों आंखों की पूरी और अपूरणीय क्षति, दोनों हाथों, पैरों, एक आंख की दृष्टि की क्षति और हाथ या पैर के उपयोग की क्षति पर भी 2 लाख रुपये का लाभ मिलता है। एक हाथ या पैर के खोने पर लाभार्थी को 1 लाख रुपये मिलते हैं।

Advertisement

PMSBY का कैसे करें आवेदन?

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, मतदाता फोटो पहचान पत्र, मनरेगा कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या पासपोर्ट हो सकते हैं और आधार से लिंक्ड बैंक बचत खाते की जानकारी जरूरी है।

PMSBY ऑनलाइन आवेदन

  • नेट बैंकिंग का उपयोग करके ऑनलाइन PMSBY खाता खोल सकते हैं 
  • इंटरनेट बैंकिंग में लॉगइन करने के बाद डैशबोर्ड पर PMSBY खोजें
  • ग्राहक को कुछ जानकारी और नॉमिनी विवरण भरने होंगे
  • ग्राहक को खाते से प्रीमियम के ऑटो डेबिट की सहमति देनी होगी और फॉर्म जमा करना होगा

PMSBY ऑफलाइन आवेदन

  • PMSBY ऑफलाइन नामांकन करने के लिए, कोई भी व्यक्ति उस स्थान पर जा सकता है जहां उसका बचत खाता है
  • फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक साइट https://jansuraksha.gov.in/Forms-PMSBY.aspx पर जा सकते हैं
  • सभी जानकारी भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ बैंक में जमा करें
  • ये सब जमा करने के बाद ग्राहक को एक स्लीप और बीमा प्रमाणपत्र मिल जाएगा

PMSBY के लिए पात्रता

PMSBY का लाभ उठाने के लिए आपकी उम्र 18-70 के बीच और आधार से जुड़े हुए बैंक या डाकघर बचत खाता होना जरूरी है। अगर आपके पास ये दोनों हैं, तो आप PMSBY के लिए पात्र हैं। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: रडार की पकड़ से बाहर, पलक झपकते ही टारगेट तबाह, ध्वनि से 5 गुना रफ्तार; कितने देशों के पास है हाइपरसोनिक मिसाइल नाम का ये 'महाहथियार'

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 21 May 2025 at 20:45 IST