अपडेटेड 1 May 2025 at 08:59 IST
दूध के बढ़े दाम, ATM से पैसा निकालना हुआ महंगा, रेलवे टिकट भी... 1 मई से देशभर में हुए बड़े बदलाव, जेब पर पड़ेगा सीधा असर
1st May New Rules: आज से नया महीना शुरू हो चुका है। आज 1 मई है और नए महीने के आते ही देश में काफी सारे बदलाव भी आ चुके हैं।
- भारत
- 3 min read

1st May New Rules: आज से नया महीना शुरू हो चुका है। आज 1 मई है और नए महीने के आते ही देश में काफी सारे बदलाव भी आ चुके हैं। बैंक हॉलीडे से लेकर अमूल दूध के रेट और ATM फ्री लिमिट तक, जानिए कि नए महीने के साथ क्या-क्या बदलाव हुए हैं।
आपको बता दें कि नया महीना अपने साथ अक्सर बड़े बदलाव लेकर आता है जिसका सीधा असर देश की इकॉनमी और आपकी जेब पर पड़ता है। ऐसे में बिना देरी किए जल्दी से पढ़ लीजिए कि इस बार क्या कुछ बदला है।
1 मई से देश में क्या होंगे बदलाव?
ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियम
ट्रेन यात्रियों के लिए 1 मई से बड़ा बदलाव हो रहा है। ये बदलाव रेलवे की टिकट को लेकर है जिसमें वेटिंग टिकट वाले लोग अब स्लीपर और एसी कोच में सफर नहीं कर सकते। इसका मतलब है कि जिन लोगों के पास ट्रेन की वेटिंग टिकट है, वो केवल जनरल डिब्बे में ही सफर कर पाएंगे। वेटिंग टिकट के लोग अगर स्लीपर या एसी कोच में सफर करते दिखे तो उनपर जुर्माना लगाया जाएगा। एसी के लिए 440 रुपये और स्लीपर के लिए 250 रुपये का जुर्माना लगेगा।
Advertisement
साथ ही साथ, रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग का समय भी 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया है। इसके अलावा, एक और नया बदलाव हो सकता है जिससे ट्रेन में सफर करना महंगा हो जाएगा।
मई में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे
Advertisement
आपको बता दें कि मई के महीने में देशभर में बैंकों में कुल 12 दिन छुट्टियां रहने वाली हैं। इनमें अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों की छुट्टियां भी शामिल हैं। हर राज्य में वहां के त्योहारों के हिसाब से बैंक हॉलीडे होती है। त्योहारों के अलावा, देशभर के बैंकों में दूसरे और चौथे शनिवार और हर रविवार को छुट्टी होती ही होती है। इस महीने 12 दिन बैंक बंद रहेंगे।
मदर डेयरी के बाद अमूल दूध भी महंगा
मदर डेयरी के बाद अमूल दूध ने भी 1 मई से रेट बढ़ा दिए हैं। मदर डेयरी ने अपने दूध के दाम में 30 अप्रैल से 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। दिल्ली-एनसीआर में टोन्ड मिल्क 58 रुपये प्रति लीटर, फुल क्रीम 69 रुपये प्रति लीटर, टोन्ड मिल्क (पाउच) 57 रुपये, डबल टोन्ड मिल्क 51 रुपये और गाय का दूध 59 रुपये मिलेगा। वहीं, अमूल ने भी दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है। ये बढ़ी हुई कीमतें 1 मई 2025 से लागू होंगी।
ATM से अब पैसा निकालना होगा महंगा
RBI ने 1 मई से ATM विड्रॉल चार्ज को रिवाइज कर दिया है। फ्री मंथली लिमिट खत्म होने के बाद, अब ग्राहकों को ATM पर हर लेनदेन के साथ 23 रुपये का भुगतान करना होगा। पहले 21 रुपये लगते थे। गौरतलब है कि हर महीने आपको अपने बैंक के एटीएम पर 5 फ्री ट्रांजैक्शन्स मिलती हैं। मेट्रो शहरों में दूसरे बैंक के एटीएम पर 3 फ्री ट्रांजैक्शन्स तो नॉन-मेट्रो शहरों में दूसरे बैंक के एटीएम पर 5 फ्री ट्रांजैक्शन्स हैं। इन फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट में बदलाव नहीं किया गया है।
ऐप से बुक होने वाली टिकट के लिए लगेगा OTP
रेलवे से जुड़ा एक नियम ये भी बदल रहा है कि IRCTC की वेबसाइट या ऐप से बुक की जाने वाली ट्रेन की हर टिकट के लिए OTP-आधारित मोबाइल वेरिफिकेशन की जरूरत होगी।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 1 May 2025 at 08:59 IST