अपडेटेड 30 April 2025 at 21:38 IST

BREAKING: मदर डेयरी के बाद AMUL ने भी बढ़ाए दूध के दाम, जानिए अब एक लीटर मिल्क का क्या होगा रेट?

देशवासियों पर महंगाई की मार एक बार फिर पड़ी है। अमूल ने दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है। ये बढ़ी हुई कीमतें 1 मई 2025 से लागू होंगी।

Follow : Google News Icon  
AMUL increased milk price
AMUL increased milk price | Image: X

AMUL Milk Prices Increase : देशवासियों पर महंगाई की मार एक बार फिर पड़ी है। अमूल (AMUL) ने दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है। ये बढ़ी हुई कीमतें 1 मई 2025 से लागू होंगी। एक दिन पहले ही मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी दूध का दामों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। 

अमूल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अमूल ने अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय माज़ा, अमूल ताज़ा और अमूल काउ मिल्क की कीमतों में संशोधन किया है; कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। यह कल सुबह, 1 मई 2025 से लागू होगा।

पैकिंगपुराना  रेट  नया रेट
अमूल स्टैंडर्ड दूध, 500 मि.ली.30      31
अमूल भैंस का दूध, 500 मि.ली.  36  37
अमूल गोल्ड दूध, 500 मि.ली34     35
अमूल गोल्ड दूध, 1 लीटर  65  67
अमूल डीटीएम दूध, 500 मि.ली24   25
अमूल चाय स्पेशल, 500 मि.ली  31     32
अमूल चाय स्पेशल, 1 लीटर  61   63
अमूल ताजा दूध, 500 मि.ली27 28
अमूल ताजा दूध, 1 लीटर    53 55

मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम

अमूल से पहले कल (29-04-25) मदर डेयरी ने दूध के दामों में बढ़ोतरी का ऐलान किया। कंपनी ने 30 अप्रैल, 2025 से दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। दाम बढ़ाने के पीछे कंपनी ने खरीद लागत में वृद्धि का हवाला दिया है। कंपनी का कहना है कि खरीद लागत पिछले कुछ महीनों में 4-5 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गई है।

Advertisement

मदर डेयरी ने खरीद कीमतों में बढ़ोतरी का कारण गर्मियों की शुरुआत और लू को बताया है। अब लागत की आंशिक भरपाई करने के लिए बुधवार से मदर डेयरी का दूध 2 रुपये प्रति लीटर तक महंगा मिलेगा।

मदर डेयरी के दूध के बढ़े हुए दाम

Advertisement
  • दिल्ली-एनसीआर में टोन्ड मिल्क (बल्क में मिलने वाला) 56 रुपये से बढ़कर 58 रुपये प्रति लीटर
  • फुल क्रीम (पाउच)-  68 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 69 रुपये प्रति लीटर 
  • टोन्ड मिल्क (पाउच)- 56 रुपये से बढ़कर 57 रुपये 
  • डबल टोन्ड मिल्क 49 रुपये से बढ़कर 51 रुपये 
  • गाय का दूध 57 रुपये से बढ़कर 59 रुपये मिलेगा

इसे भी पढ़ें: भारत पहुंची AT4 हथियारों की बड़ी खेप; रूस-यूक्रेन युद्ध में बरपाया कहर

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 30 April 2025 at 20:57 IST