अपडेटेड 16 March 2025 at 12:34 IST

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एमएसआरटीसी की बस पलटने से 18 लोग घायल

Maharashtra: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एमएसआरटीसी की एक बस के शनिवार दोपहर को पलट जाने से 18 यात्री घायल हो गए।

Follow : Google News Icon  
Road Accident
Road Accident | Image: Representative

Maharashtra: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एमएसआरटीसी की एक बस के शनिवार दोपहर को पलट जाने से 18 यात्री घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह हादसा वरंधा घाट पर उस दौरान हुआ था जब बस महाड की ओर जा रही थी। बस चालक के बयान का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस का ब्रेक फेल होने के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद बस पलट गई और 18 यात्री घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस और आपातकालीन टीम के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले स्थानीय लोग घायलों की मदद करने के लिए पहुंच गए।

अधिकारी ने बताया कि घायल यात्रियों को महाड के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि एमएसआरटीसी के अधिकारियों ने भी दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और तकनीकी निरीक्षण के बाद दुर्घटना के वास्तविक कारण का पता चलेगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'पलटू चाचा कहां हैं...', जब स्कूटी पर सवार पटना की सड़कों पर निकले तेज प्रताप, CM नीतीश के घर के बाहर यूं लगाई आवाज- VIDEO
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 16 March 2025 at 12:34 IST