अपडेटेड 8 January 2025 at 23:34 IST
राजस्थान के प्रवासी समुदाय की 14 नयी स्थापित शाखाओं को क्रियाशील बनाया जाए: मुख्यमंत्री शर्मा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को राज्य के प्रवासी समुदाय की 14 नयी स्थापित शाखाओं को क्रियाशील बनाने के निर्देश दिए हैं।
- भारत
- 1 min read

Chief Minister Bhajanlal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को राज्य के प्रवासी समुदाय की 14 नयी स्थापित शाखाओं को क्रियाशील बनाने के निर्देश दिए हैं। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
शर्मा ने ‘राजस्थान फाउंडेशन’ की 12 मौजूदा शाखाओं को पुनर्जीवित करने के लिए महत्वपूर्ण उपायों को भी मंजूरी दी। यह एक सरकारी संगठन है जो राजस्थान और प्रवासी राजस्थानी समुदाय के बीच संबंधों को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहा है।
बयान में बताया गया कि इसी दिशा में काम करते हुए ‘राजस्थान फाउंडेशन’ की आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2025 में भाग लिया।
प्रतिनिधिमंडल ने कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद प्रवासी राजस्थानियों से बातचीत की और समुदाय को राज्य में नए व्यावसायिक अवसरों में निवेश और सहयोग करने के लिए आमंत्रित किया।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 8 January 2025 at 23:34 IST