अपडेटेड 30 June 2024 at 17:55 IST

दिल्ली में जान गंवाने वालों के परिवारों को 10 लाख मुआवजा, मंत्री आतिशी ने दिए निर्देश

दिल्ली सरकार ने 28 जून को भारी बारिश के बाद डूबकर मरने वाले और अपनी जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।

Follow : Google News Icon  
File Photo of Atishi
मंत्री आतिशी | Image: ANI

Delhi Govt announces Compensation: दिल्ली में 28 जून को हुई तेज बारिश ने कई लोगों के घर उजाड़ दिए, बारिश से जुड़े हादसों में राष्ट्रीय राजधानी में कुल 11 लोगों की मौत हो गई, जिन लोगों ने बारिश के चलते जान गवाई उनके परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है।

दिल्ली सरकार ने 28 जून को भारी बारिश के बाद डूबकर मरने वाले और अपनी जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। मंत्री आतिशी ने एसीएस राजस्व को क्षेत्र के अस्पतालों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से जान गंवाने वालों की पहचान करने का निर्देश दिया है। साथ ही ये निर्देश भी दिए गए हैं कि यह मुआवजा पीड़ित परिवारों तक जल्दी से जल्दी पहुंचे।

बारिश के चलते हुए हादसों में हुई लोगों की मौत

  • दिल्ली में 28 जून को हुई तेज बारिश के चलते इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा वहां खड़ी कारों पर गिर पड़ा, जिससे एक कैब चालक की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। 
  • वहीं, रोहिणी के प्रेम नगर इलाके में 39 साल के व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। 
  • शाहदरा के न्यू उस्मानपुर इलाके में बारिश के पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई।
  • उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में एक अंडरपास में जमा बारिश के पानी में डूबने से 20 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव का बड़ा कदम: 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत एक दिन में रोपे जाएंगे 12 लाख पौधे

एयरपोर्ट हादसे के पीड़ित परिवार को मुआवजा

वहीं, नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल वन पर छत का हिस्सा गिरने से मारे गए व्यक्ति के परिजनों को 20 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। इस घटना में घायल लोगों के लिए तीन लाख रुपये की मदद का ऐलान किया गया। तेज बारिश से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल वन पर छत का हिस्सा कार पर गिर जाने से एक कैब चालक की मौत हो गई थी और छह लोग घायल हो गए थे।

Advertisement

यह भी पढ़ें : IMD ने इन राज्य में भारी बारिश की भविष्यवाणी की, अरुणाचल में रेल अलर्ट; जानें मौसम का नया अपडेट

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 30 June 2024 at 17:47 IST