
अपडेटेड 13 August 2025 at 21:12 IST
जहरीले कोबरा को निगल लेता है किंग कोबरा, छोटे-बड़े सांपों को भी बना लेता है अपना आहार; जानिए इसे 'KING' क्यों कहते हैं
सांपों की दुनिया में इंडियन और किंग कोबरा अलग-अलग होते हैं, लेकिन इनके नाम एक जैसे होने के कारण इनमें काफी कन्फ्यूजन होता है। साइंस की दुनिया में किंग कोबरा को दुनिया का सबसे जहरीला सांप कहा जाता है। इनकी लंबाई 6 मीटर यानी करीब 20 फीट होती है, जबकि इंडियन कोहरा की लंबाई 6 से 7 फीट होती है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

किंग कोबरा से ज्यादा जहरीला इंडियन कोबरा का जहर होता है। इंडियन कोबरा चूहे, मेंढक, छिपकली और पक्षियों जानवरों को खाता है, जबकि किंग कोबरा सांपों को भी खा जाता है।
Image: Meta AI
जानकारों का कहना है कि किंग कोबरा को किंग इसलिए कहते हैं, क्योंकि ये दूसरे सांपों को खा जाता है। इसके खाने में पाइथन और इंडियन कोबरा भी शामिल होते हैं।
Image: Meta AIAdvertisement

किंग कोबरा और इंडियन कोबरा के उम्र की बात करें तो इनकी उम्र करीब 18 से 20 साल की होती है। सांपों में किंग कोबरा ऐसा सांप होता है, जो घोंसला बनाता है, अंडे देता है और उसकी रखवाली भी करता है।
Image: Meta AI
किंग कोबरा की आंखें इतनी तेज होती है कि ये 90 मीटर दूर से ही अपने शिकार को देख लेता है।
Image: Meta AIAdvertisement

स्पेक्टिकल्ड कोबरा, मोनोप्लेड कोबरा, सेंट्रल एशियन कोबरा और अंडमान कोबरा भारत में पाए जाने वाले कोबरा की 4 प्रजातियां हैं। ये पश्चिमी घाट, पूर्वी घाट, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर भारत में पाए जाते हैं।
Image: Meta AI
आपने सांपों के फन पर V जैसा साइन देखा होगा, ये इंडियन कोबरा में ही पाया जाता है। इसके कारण इसकी पहचान करना आसान होता है।
Image: Meta AIPublished By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 13 August 2025 at 17:24 IST