
अपडेटेड 21 August 2025 at 08:27 IST
अमेरिका-यूरोप की हसीनाओं को भी टक्कर दे रहीं 'मिस फिलिस्तीन' नदीन अयूब, ग्लैमर की दुनिया में जाने वाली देश की पहली महिला बनीं
Miss Palestine Nadeen Ayoub: इजरायल-हमास की जंग में जूझ रहा फिलिस्तीन युद्ध का केंद्र बना हुआ है। इस बीच नदीन अयूब ने दुनिया को चौंका दिया है। नदीन अयूब फिलिस्तीन की पहली महिला हैं, जिसने ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा है। मिस फिलिस्तीन रह चुकीं नदीन अयूब अब मिस यूनिवर्स के प्लेटफॉर्म पर देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

अमेरिकी मीडिया के अनुसार, मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन (एमयूओ)ने जानकारी दी है कि नवंबर में आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में नदीन भी हिस्सा लेंगी।
Image: Insta
इस दौरान नदीन की टक्कर अमेरिका और यूरोप की खूबसूरत लड़कियों से होंगी। हालांकि, ये कहना गलत नहीं होगा कि नदीन खुद भी बेहद खूबसूरत हैं।
Image: InstaAdvertisement

नदीन फिलिस्तीन की एक वकील और मॉडल हैं। वो 74वें मिस यूनिवर्स फाइनल में 130 से अधिक देशों के प्रतियोगियों को टक्कर देंगी।
Image: Insta
यह प्रतियोगिता 21 नवंबर को बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित की जाएगी।
Image: InstaAdvertisement

मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने एक बयान में कहा कि हम मिस यूनिवर्स के मंच पर अयूब का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। वह दुनिया से आई प्रतियोगियों के साथ खड़े होकर गर्व से फिलिस्तीन का प्रतिनिधित्व करेंगी।
Image: Insta
एक विदेशी मीडिया के अनुसार, साल 2022 में नदीन मिस फिलिस्तीन बनी थी। वो इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

उन्होंने इंस्टा पर लिखा कि वह फिलिस्तीनी लोगों की आवाज बनना चाहती हैं। उन्होंने लिखा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि पहली बार मिस यूनिवर्स में फिलिस्तीन का प्रतिनिधित्व होगा।'
Image: Insta
अयूब ने आगे कहा, 'फिलिस्तीन जहां एक ओर दिल टूट रहा है, खासकर गाजा में, वहीं मैं उन लोगों की आवाज हूं, जो चुप रहने को तैयार नहीं हैं।
Image: InstaPublished By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 21 August 2025 at 08:27 IST