
अपडेटेड 11 August 2025 at 17:10 IST
Lizard: छिपकली की पूंछ कटने के बाद दोबारा कैसे आ जाती है? जानिए क्या है राज
Interesting Facts About Lizards: घर की दीवारों पर अक्सर हम छिपकलियों को देखते हैं, जिनमें से कुछ की पूंछ कटी हुई होती हैं। सबसे पहले तो हमारे मन में ये सवाल आता है कि पूंछ कटने के बाद भी छिपकली जिंदा कैसे है। इसके कुछ दिन बाद छिपकलियों की पूंछ वापस आ जाती है और हम सोचने लगते हैं कि ये कैसा चमत्कार है। आज इस आर्टिकल हम यही जानेंगे कि छिपकलियों के साथ ये कैसे होता है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

छिपकली के शरीर की आंतरिक बनावट ऐसी होती है, जिससे उसकी पूंछ कट जाने के बाद उसके शरीर की कोशिकाएं उस हिस्से को भरने लगती हैं और एक सुरक्षा कवच बना लेती हैं।
Image: Freepik
इस सुरक्षा कवच की वजह से छिपकलियों को कोई भी इन्फेक्शन नहीं होता और उसे कोई बीमारी लगने की संभावना भी दूर हो जाती है।
Image: FreepikAdvertisement

छिपकलियों की पूंछ कटने के बाद उनकी कोशिकाएं भ्रूण जैसी स्थिति पैदा करती हैं, जिसके कारण उस हिस्से में दोबारा एक नए पूंछ का जन्म होता है।
Image: Freepik
एक समय के बाद छिपकलियों की पूंछ दोबारा वापस आ जाती हैं। हालांकि, ये सभी छिपकलियों के साथ नहीं होता।
Image: FreepikAdvertisement

जानकारों के अनुसार, सिर्फ घर की दीवारों पर पाई जाने वाली छिपकलियों को ही पूंछ दोबारा आती है। किसी और प्रजाति में ऐसा गुण नहीं पाया जाता।
Image: Freepik
ऐसे में छिपकलियों की पूंछ कटना और फिर दोबारा नई पूंछ आना उसके जीवन का एक हिस्सा और उसके शरीर की एक महत्वपूर्ण क्रिया होती है।
Image: FreepikPublished By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 11 August 2025 at 16:43 IST