
अपडेटेड 2 September 2025 at 20:35 IST
पति कर रहा था काम, कमरे में पत्नी न्यूड सो रही थी... तभी दो लोगों ने किया ऐसा काम डिप्रेशन में चली गई महिला
चीन में खिड़कियां साफ करते वक्त एक महिला को नग्न अवस्था में सोते हुए दो पुरुष सफाईकर्मियों ने देख लिया। इसके बाद महिला डिप्रेशन का शिकार हो गई। यह महिला और उसका पति दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत के चेंगदू में एक हाई रेसिडेंशियल पोर्ट अपार्टमेंट में रहते हैं। वे हर महीने 10,000 युआन (1,400 अमेरिकी डॉलर) किराया देते हैं। मिड अगस्त में उसके पति, उपनाम चेंग, ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ हुई इस घटना का खुलासा किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

यह घटना 25 अप्रैल की सुबह हुई जब चेंग अपने लिविंग रूम में काम कर रहे थे और उनकी पत्नी बेडरूम में सो रही थीं। अचानक उन्होंने अपनी पत्नी की चीख सुनी।
Image: Meta AI
चेंग ने कहा, "मैं उसे देखने गया। मेरी पत्नी नग्न अवस्था में सो रही थी। दो कर्मचारी, जो हमारी खिड़की साफ कर रहे थे, उसे घूर रहे थे।" उस समय कमरे के पर्दे बंद नहीं थे और लाइट जल रही थी।
Image: Meta AIAdvertisement

कपल ने प्रॉपर्टी मैनेजमेंट कंपनी पर आरोप लगाया कि उसने उन्हें खिड़की साफ करने वालों के उनके फ्लैट के बाहर आने के सही समय की सूचना नहीं दी। उनकी पत्नी तब से उदास हैं और उन्हें डिप्रेशन का पता चला।
Image: Meta AI
कपल कंपनी से सार्वजनिक रूप से माफी और एक उचित मुआवजा चाहते हैं। चेंग ने कहा कि दोनों रिक्वेस्ट ठुकरा दिए गए हैं। उन्होंने माफी मांगने के लिए सिर्फ एक कर्मचारी को फलों की टोकरी लेकर हमारे घर भेजा।
Image: Meta AIAdvertisement

इस घटना के सोशल मीडिया पर चर्चा में आने के बाद कंपनी ने हाल ही में नए कॉन्ट्रैक्ट में किराया 600 युआन (80 अमेरिकी डॉलर) प्रति माह कम करने पर सहमति जताई है।
Image: Meta AI
चेंग ने कहा, "हम 10,000 युआन का मासिक किराया वहन कर सकते हैं। क्या हमारे पास 600 युआन कम हैं? यह प्रस्ताव हमारी समस्या से निपटने के उनके रवैये को दर्शाता है। हम संतुष्ट नहीं हैं।"
Image: Meta AIPublished By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 2 September 2025 at 20:35 IST