
अपडेटेड 9 August 2025 at 15:53 IST
क्या आप भी क्राॅसिंग गेट के पास पहुंचकर रेलवे को कोसते हैं? यहां जानिए ट्रेन आने से कितने देर पहले बंद होता है फाटक
Railway Crossing Gate: जब लोग रेलवे फाटक के पास पहुंचते है और काफी देर तक ट्रेन नहीं आती तो वो परेशान हो जाते हैं और रेलवे को कोसने लगते हैं। कई बार तो ऐसा होता है कि आधे-आधे घंटे तक रेलवे फाटक के पास फंसे रहो, लेकिन फाटक गेट खुलने का नाम नहीं लेता। ऐसे में कई लोग तो गेटमैन से सवाल-जवाब करना शुरू कर देते हैं। गेटमैन तो अपना काम कर रहा होता है और कई बार उसके पास भी सवालों के जवाब नहीं होते। ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि ट्रेन आने के कितने देर पहले फाटक को बंद कर दिया जाता है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

रेलवे में स्टेशन मास्टर का काम ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से लेकर सिग्नल देने तक का होता है। ऐसे में ट्रेन का पायलट हो, गार्ड हो या गेटमैन, हर किसी को स्टेशन मास्टर की बात माननी पड़ती है।
Image: ANI
जब ट्रेन रेलवे फाटक के पास आने वाली होती है तो गेटमैन को फोन किया जाता है और उसे गेट बंद करने के लिए कहा जाता है। ऐसे में दोबारा जब तक स्टेशन मास्टर का फोन ना आए, तब तक गेटमैन फाटक को खोल नहीं सकता।
Image: Meta AIAdvertisement

इसका ये मतलब है कि अगर आप गेटमैन से बार-बार फाटक खोलने के लिए बहस कर रहे हैं, तो इससे कुछ हासिल नहीं होने वाला, क्योंकि गेटमैन को खुद पता नहीं होता कि ट्रेन कब आएगी।
Image: Freepik
एब्सोल्यूट ब्लॉक सिग्नल सिस्टम के मुताबिक, अगर दो स्टेशनों के बीच की दूरी 4-6 किमी है तो जब तक पहली ट्रेन स्टेशन पर नहीं पहुंच जाती, तब तक दूसरी ट्रेन को सिग्नल नहीं दिया जाता।
Image: FreepikAdvertisement

ऐसे में ट्रेन के 4-6 किमी की दूरी पर होने पर गेटमैन को फाटक बंद करने के लिए फोन आ जाता है।
Image: FreepikPublished By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 9 August 2025 at 15:53 IST