
अपडेटेड 31 August 2025 at 09:42 IST
Air Turbulence: डरावना होने वाला है प्लेन का सफर, आसमान में खूब हिचकोले खाएगा विमान; जानिए क्यों
Air Turbulence: प्लेन से सफर करने के दौरान आपने कभी ना कभी जरूर महसूस किया होगा कि विमान मछली की तरह फड़फड़ाने लगा है। इस घटना को एयर टर्बुलेंस कहा जाता है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि अब इस डरावनी फीलिंग का सामना आपको बार-बार करना पड़ सकता है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

वैज्ञानिकों का कहना है कि धरती गर्म होने की वजह से विमान को अस्थिर हवाओं का सामना करना पड़ सकता है, जिससे एयर टर्बुलेंस बढ़ जाएगा।
Image: Meta AI
यूनाइटेड किंगडम की रीडिंग यूनिवर्सिटी की एक स्टडी में पाया गया है कि जलवायु परिवर्तन के कारण ऊंचाई पर हवाओं की अस्थिरता बढ़ेगी।
Image: Meta AIAdvertisement

जर्नल ऑफ द एटमॉस्फेरिक साइंसेज में पब्लिश एक स्टडी में अनुमान लगाया गया है कि 2015 से 2100 के बीच जेट स्ट्रीम्स में हवा का दबाव 27% तक बढ़ेगा।
Image: Meta AI
हवा के बढ़ते दबाव की वजह से क्लियर-एयर टर्बुलेंस जैसी स्थिति उत्पन्न होगी, जिससे बिना किसी चेतावनी के विमान अचानक से हिलने लगेगा।
Image: Meta AIAdvertisement

तूफान से होने वाले टर्बुलेंस को रडार पर देखा जा सकता है, लेकिन क्लियर-एयर टर्बुलेंस को नहीं देखा जा सकता।
Image: Meta AI
इससे पायलट पहले से इस स्थिति का अनुमान नहीं लगा पाएंगे, जिससे खतरा बढ़ जाएगा।
Image: Meta AI
मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए अब पायलटों को सीटबेल्ट साइन लंबे समय तक ऑन रखना पड़ सकता है।
Image: Meta AIPublished By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 31 August 2025 at 09:42 IST