
अपडेटेड 8 October 2025 at 21:21 IST
'नागिन बन जाती है मेरी पत्नी', बीवी से डरकर DM के पास पहुंच गया UP का शख्स; बोला- रात होते ही हिस्स-हिस्स करके डराती है
सीतापुर जिले के एक निवासी ने स्थानीय अधिकारियों से एक अनोखी शिकायत दर्ज कराई है। इसमें उसने दावा किया है कि वह रात में सो नहीं पाता क्योंकि उसकी पत्नी "नागिन" बन जाती है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

महमूदाबाद तहसील के लोधासा गांव के मेराज नाम के इस व्यक्ति ने 4 अक्टूबर को आयोजित 'समाधान दिवस' के दौरान जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक आनंद को अपनी शिकायत सौंपी।
Image: Meta AI
मेराज ने अधिकारियों को बताया कि उसकी पत्नी नसीमुन मानसिक रूप से बीमार है और बीच रात में नागिन बनकर फुफकारने लगती है और हिस्स-हिस्स की आवाज निकालती है, जिससे वो डर जाता है।
Image: Meta AIAdvertisement

उसने बताया कि उसने कई बार स्थानीय पुलिस से संपर्क किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद उसे मजबूरन जिला प्रशासन से संपर्क करना पड़ा।
Image: Meta AI
शिकायत निवारण कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी शिकायत सुनकर हैरान रह गए। जिला मजिस्ट्रेट ने पुलिस को जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
Image: Meta AIAdvertisement

मंगलवार को मेराज की पत्नी नसीमुन का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उसने दावा किया कि उसका पति उसे दहेज के लिए परेशान करता है और दूसरी शादी करना चाहता है।
Image: Meta AI
नसीमुन ने आरोप लगाया कि मेराज अपनी दूसरी शादी के लिए यह सब कर रहा है।
Image: Meta AI
आपको बता दें कि नसीमुन कथित तौर पर चार महीने की गर्भवती है और उसका दावा है कि मेराज उसके इलाज या खाने-पीने का खर्च नहीं उठा रहा है।
Image: Meta AIPublished By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 8 October 2025 at 21:21 IST