अपडेटेड 11 June 2025 at 15:45 IST
Panchayat 4: फुलेरा गांव में छिड़ा चुनावी दंगल, बिनोद बदलेगा पाला? पंचायत 4 का धमाकेदार ट्रेलर आउट, रिलीज डेट में बड़ा बदलाव
Panchayat 4: पंचायत का चौथा सीजन आ रहा है। मेकर्स ने इसका मजेदार ट्रेलर रिलीज किया, जिसे देख सीरीज को लेकर फैंस की एक्साटइमेंट सांतवें आसमान पर पहुंच गई। साथ ही बड़ा तोहफा देते हुए मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट भी बदल दी है। सीरीज इसी महीने स्ट्रीम होगी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Panchayat Season 4 Trailer & Release Date: द वायरल फीवर (TVF) के प्रोडक्शन में बनी फैंस की पसंदीदा वेब सीरीज पंचायत अपने चौथे सीजन के साथ लौटने के लिए पूरी तरह तैयार है। सीजन 4 में फैंस को फुलेरा गांव में मंजू और क्रांति देवी के बीच चुनावी जंग छिड़ती देखने मिलेगी। पंचायत सीजन 4 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। साथ ही साथ मेकर्स ने सीरीज की कंफर्म रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया, जिसके बारे में जान फैंस खुशी से झूम उठेंगे।
पंचायत 4 देखने के लिए अब लोगों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। क्योंकि सीरीज इसी महीने रिलीज होने जा रही है। पहले इसे 2 जुलाई को रिलीज जा रहा था, लेकिन मेकर्स ने लोगों की खास डिमांड पर रिलीज डेट में बदलाव किया।
रिलीज हुआ मजेदार ट्रेलर
मेकर्स ने आज (11 जून) को मेकर्स ने पंचायत सीजन 4 का 2.38 मिनट का ट्रेलर रिलीज किया, जिसमें हंसी के साथ-साथ भरपूर ड्रामा और कई ट्विस्ट एंड टर्न्स भी देखने मिल रहे हैं। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि किस तरह से इस सीजन में फुलेरा गांव में चुनावी घमासान छिड़ा हुआ दिखेगा। चुनाव में आमने-सामने होंगी मंजू और क्रांति देवी। जीत के लिए दोनों पक्ष ए़ड़ी-चोटी का जोर लगाती नजर आएंगी। चुनावी लड़ाई कुछ इस कदर बढ़ती जाएगी कि नौबत मारपीट तक आ जाएगी। वहीं पंचायत के चौथे सीजन में सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी भी आगे बढ़ती दिखेगी, जिसकी कुछ झलकियां ट्रेलर में भी देखने मिली।
फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट
पंचायत 4 का ट्रेलर आते ही फैंस की सीरीज को लेकर एक्साइमेंट और बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर ट्रेलर आते ही रिएक्शंस की बाढ़ आ गई है।
Advertisement
कब रिलीज होगी पंचायत 4?
पहले मेकर्स पंचायत 4 को 2 जुलाई को रिलीज करने जा रहे थे। हालांकि फैंस की बढ़ती डिमांड को देखते हुए इसे पहले रिलीज करने का फैसला लिया गया। अब 24 जून से पंचायत का चौथा सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा। सीरीज में एक बार फिर पुरानी स्टार कास्ट नजर आएगी। जितेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे शानदार कलाकार इसमें दिखेंगे।
यह भी पढ़ें: सुधा मूर्ति ने सबसे पहले देखी 'सितारे जमीन पर', राज्यसभा सांसद के दिल को छू गई आमिर खान की फिल्म, दिया पहला रिव्यू
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 11 June 2025 at 15:45 IST