Advertisement

अपडेटेड 11 June 2025 at 08:23 IST

सुधा मूर्ति ने सबसे पहले देखी 'सितारे जमीन पर', राज्यसभा सांसद के दिल को छू गई आमिर खान की फिल्म, दिया पहला रिव्यू

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का पहला रिव्यू सामने आ गया है। सुधा मूर्ति ने इस कॉमेडी-ड्रामा को लेकर क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं...

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
Advertisement
Sudha Murty reviews Sitaare Zameen Par
Sudha Murty reviews Sitaare Zameen Par | Image: Republic

Sitaare Zameen Par First Review: आमिर खान की मच अवेटेड फिल्म 'सितारे जमीन पर' रिलीज से पहले जबरदस्त चर्चा में है। इस फिल्म के जरिये बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट तीन साल के वक्त के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। इस फिल्म को लेकर बने बज के बीच इसके शुरुआती रिव्यू सामने आ गए हैं जो काफी एक्साइटिंग लग रहे हैं। इस फिल्म की पहली दर्शक राइटर, फिलैंथरोपिस्ट और राज्यसभा की सांसद सुधा मूर्ति बनीं जिन्होंने इसका रिव्यू किया है। फिल्म देखकर वो इतनी इंप्रेस हुईं कि तारीफ करने बगैर रह नहीं सकीं।

आरएस प्रसन्ना के निर्देशन में बनी 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर और गाना लोगों को पहले ही गुदगुदा रहा है। साथ ही साथ इमोशनल भी कर रहा है। इस बीच सुधा मूर्ति ने स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म देखी और जमकर सराहना की। आमिर खान की प्रोडक्शन टीम के शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए बताते हैं।

Uploaded image

आंखें खोल देने वाली फिल्म- सुधा मूर्ति

आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' को इन्‍फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्‍नी, इंजीनियर और पद्म भूषण सुधा मूर्ति ने मस्ट वॉच बताया। उन्होंने फिल्म को इमोशनल और आंखें खोल देने वाली बताया।

खूबसूरत और संवेदनशील- लेखिका 

सुधा मूर्ति वीडियो में कहती हैं, 'मुझे लगता है कि ये फिल्म हमारी आंखें खोलने वाली है। बहुत से लोग ऐसे बच्चों को नहीं समझ पाते, जिन्हें हम 'नॉर्मल नहीं' कहते हैं। लेकिन ये एक ऐसी खूबसूरत फिल्म है, जिसमें आप समझ सकते हैं कि वे बहुत संवेदनशील हैं और उनका दिल बहुत साफ है। वो हमेशा मुस्कुराते भी रहते हैं, क्योंकि उनका जीवन को देखने का नजरिया बेहद शुद्ध होता है।'

'समाज में बदलाव ला सकती है मूवी'

'डॉलर बहू' किताब की लेखिका आगे कहती हैं, 'ये एक बड़ा और गहरा दार्शनिक सबक हैं, जो हम फिल्म के क‍िरदारों से सीख सकते हैं। ये फिल्म समाज में बहुत बदलाव ला सकती है। हमें उन्हें अपनी नॉर्मल जिंदगी में शामिल करना चाहिए। मैं आमिर खान का एक बेहतरीन फिल्म देखने का मौका देने के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूंगी।'

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'जब सुधा मूर्ति जैसी कोई कहती हैं कि ये जरूर देखना चाहिए… तो आप जानते हैं कि ये खास है। 20 जून को सिनेमाघरों में मिलते हैं!'

20 जुलाई को होगी रिलीज

ये कॉमेडी-ड्रामा 'सितारे जमीन पर' शुक्रवार, 20 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। ये स्पेनिश फिल्म 'चैंपियन'की रीमेक है। इसमें आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख नजर आएंगी। ये पहली बार होगा जब दोनों साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। 

यह भी पढ़ें: Housefull 5: अक्षय कुमार की फिल्म के नाम एक और रिकॉर्ड, 'हाउसफुल 5' ने पांच दिन में निकाला बजट का 50 परसेंट
 

पब्लिश्ड 11 June 2025 at 08:20 IST