अपडेटेड 11 June 2025 at 07:43 IST

Housefull 5: अक्षय कुमार की फिल्म के नाम एक और रिकॉर्ड, 'हाउसफुल 5' ने पांच दिन में निकाला बजट का 50 परसेंट

मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' ने पांचवें दिन कितना कमा चुकी है और कौन सा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। चलिए जानते हैं...

Follow : Google News Icon  
Housefull 5 will release on June 6
Housefull 5 will release on June 6 | Image: X

Housefull 5 Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख स्टारर 'हाउसफुल 5' सिनेमाघर में लगी हुई है। इस मर्डर मिस्ट्री कॉमेडी को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। रिलीज के कुछ दिनों के भीतर ही फिल्म 100 करोड़ क्लब में भी एंट्री मार चुकी है। अब इस फ्रैंचाइजी के मंगलवार टेस्ट का रिपोर्ट कार्ड आ गया है जिससे पता चलता है कि 'हाउसफुल 5' ने वीकेंड के अलावा वीकडे में भी अच्छी खासी कमाई की है। इतना ही नहीं, इस पॉपुलर कॉमेडी फ्रैंचाइजी ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। ऐसे में आईए जानते हैं कि फिल्म कितना कमा चुकी है और कौन सा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी 'हाउसफुल 5' को बड़े पर्दे पर रिलीज हुए पांच दिन पूरे हो चुके हैं और इसने 'सिकंदर' के लाइफटाइम कलेक्शन से ज्यादा का कारोबार कर लिया है।

Uploaded image

'हाउसफुल 5' ने मंगलवार को किया कितना कारोबार?

'हाउसफुल 5' ने पहले दिन 24 करोड़ के साथ खाता खोला। इसके बाद वीकेंड पर कलेक्शन ने रफ्तार पकड़ी और दूसरे दिन (शनिवार) 31 करोड़, तीसरे दिन (रविवार) 32.5 करोड़ की धुंआधार कमाई की। चौथे दिन यानि मंडे को फिल्म के कारोबार में गिरावट देखने को मिली और इसने 13 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं अब इसके पांचवें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं।

इंडस्ट्री पोर्टल Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने मंगलवार यानि पांचवें दिन 10.75 करोड़ रुपये बटोरे। हालांकि, इसमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है। पिछले दिनों के मुकाबले ये कमाई भले ही सबसे कम हो, लेकिन वीकडे के हिसाब से इसे अच्छा बताया जा रहा है। इसी के साथ 'हाउसफुल 5' की टोटल कमाई 111.25 करोड़ रुपये हो गई है।

Advertisement

पांच दिन में निकाला आधा बजट

बता दें कि 'हाउसफुल 5' 220 करोड़ के बजट में बनी फिल्म बताई जा रही है। रिलीज के पांचवें दिन का कलेक्शन मिलाकर इसने कुल 111.25 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार कर लिया है। ऐसे में फिल्म ने महज पांच दिनों के भीतर अपना आधा बजट वसूल कर लिया है।

Uploaded image

अक्षय की फिल्म ने 'सिकंदर' को पछाड़ा

कॉमेडी किंग अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इसने सिर्फ पांच दिन के अंदर 'सिकंदर' के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, 'सिकंदर' ने 110.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि हाउसफुल 5 ने महज पांच दिन में 111.25 करोड़ रुपये कमा डाले हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: जब 'किलर मास्‍क' में चेहरा छिपा थिएटर के बाहर पहुंचे अक्षय कुमार, खुद की ही फिल्म 'हाउसफुल 5' का लेने लगे रिव्यू; आगे क्या हुआ?

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 11 June 2025 at 07:19 IST