अपडेटेड 29 March 2024 at 10:27 IST
मुख्तार अंसारी पर बनी थी ये वेब सीरीज, गुंडई को ग्लोरिफाई कर हुई सुपरहिट; आपने देखा?
Web Series On Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी की अपराधिक दुनिया पर बनी ये वेब सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Web Series On Mukhtar Ansari: गुरुवार रात उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर और माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है। यूपी के बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को देर रात हर्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। जहां इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी ने दम तोड़ दिया था।
उत्तर प्रदेश में करीब 3 दशकों से अपराध के मामलों में मुख्तार अंसारी का नाम गूंजता रहा है। 60 साल के अंसारी पर हत्या, हत्या के प्रयास, धमकी, धोखाधड़ी समेत कई अन्य आपराधिक कृत्यों में कुल 65 मामले दर्ज थे। हालांकि अपराध की दुनिया से राजनीति में कदम रखने तक, अंसारी की जिंदगी काफी रोमांचक रही है।
मुख्तार अंसारी पर बनी ये सीरीज
ऐसे में अगर आप मुख्तार अंसारी के बारे में गहराई से जानना चाहते हैं तो आपको उनकी जिंदगी पर बनी एक वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए। इस सीरीज का नाम 'रक्तांचल' है। जिस तरह से मुख्तार अंसारी की जिंदगी अपराध के ईर्द गिर्द रही है उसी तरह से इस वेब सीरीज में भी आपको अपराध की दुनिया के कई अंश देखने को मिलेंगे।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर करें बिंज वॉच
सीरीज 'रक्तांचल' को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं। इसमें एक्टर क्रांति प्रकाश झा ने मुख्य किरदार निभाया था। इस सीरीज को लोगों ने खूब सराहा था। गुंडाराज के गलियारों से निकलकर राजनीति के दरवाजे तक, की कहानी दिखाती ये सीरीज मुख्तार अंसारी जैसे कई अपराधियों के काले कारनामों की पोल खोलती है।
Advertisement
IMDB पर मिली इतनी रेटिंग
बात करें इस सीरीज को मिली रेटिंग की तो IMDB पर इस सीरीज को 10 में से 6.8 स्टार की रेटिंग मिली है। 'रक्तांचल' के अबतक दो सीजन आ चुके हैं। जिसमें क्रांति प्रकाश झा के साथ निकेतन धीर, शशि चतुर्वेदी, सौंदर्य शर्मा, रॉन्जिनि चक्रबर्ती, चित्ररंजन त्रिपाठी और प्रमोद पाठक जैसे दिग्गज एक्टर शामिल हैं।
बहरहाल, अगर आप अपराध की दुनिया के काले सच को करीब से देखना चाहते हैं तो आप इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर बिंज वॉच कर सकते हैं।
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 29 March 2024 at 10:20 IST