अपडेटेड 6 March 2025 at 12:37 IST

इस नेटफ्लिक्स सीरीज से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगे सौरव गांगुली? फिल्ममेकर के हिंट के बीच वर्दी में फोटो वायरल

Sourav Ganguly: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के एक्टिंग डेब्यू की खबरें तेजी से छा रही हैं। वो सीरीज 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' में कैमियो कर सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
Sourav Ganguly (111 in 2003)
Sourav Ganguly | Image: BCCI

Sourav Ganguly: क्रिकेट की दुनिया में इतिहास रचने के बाद अब पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली एक नई पारी के लिए तैयार लग रहे हैं। वो जल्द एक्टिंग की दुनिया में कदम रख सकते हैं। जैसे ही उनके डेब्यू करने की खबरें मीडिया के गलियारों में छाईं, फैंस के बीच बेताबी बढ़ गई। खबरें हैं कि वो आगामी नेटफ्लिक्स सीरीज ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ में नजर आएंगे।

सौरव गांगुली के कैमियो का संकेत खुद फिल्ममेकर नीरज पांडे ने दिया है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मीडिया ने नीरज से क्राइम ड्रामा में सौरव के दिखने की अफवाहों के बारे में सवाल किया था जिसके जवाब में उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नेटफ्लिक्स सीरीज में नजर आएंगे सौरव गांगुली?

‘दादा’ के एक्टिंग कैमियो करने के सवाल पर नीरज ने ज्यादा कुछ तो नहीं कहा है लेकिन उन्होंने हंसते हुए इतना जरूर जवाब दिया है- "जहां तक सौरव का सवाल है... देखते रहिए।" उन्होंने आगे कहा- “मैं कोलकाता में पैदा हुआ और पला-बढ़ा हूं। यही कारण है कि मैंने सीरीज के दूसरे सीजन के लिए कोलकाता को चुना था। ये एक पर्सनल बायस था”।

Sourav Ganguly, Khakee: The Bengal Chapter, Neeraj Pandey

नीरज पांडे ने सौरव गांगुली के एक्टिंग डेब्यू को लेकर जो हिंट दिया है, उसने उनके सीरीज में दिखने की अटकलों को और तेज कर दिया है। भले ही अबतक सौरव गांगुली के ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ में दिखने की खबरों की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन, इस बीच, पूर्व क्रिकेटर की पुलिस की वर्दी में एक फोटो वायरल हो रही है जिससे अफवाहों को और हवा मिल गई।

Advertisement

किस बारे में है ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर'?

फ्राइडे स्टोरीटेलर्स द्वारा निर्मित ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ का निर्माण नीरज पांडे ने किया है और निर्देशन देबात्मा मंडल और तुषार कांति रे ने किया है। ये सीरीज 2000 के दशक की शुरुआत में सेट की गई है जिसमें IPS अधिकारी अर्जुन मैत्रा की कहानी दिखाई जाएगी। ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर 20 मार्च को होगा।

ये भी पढ़ेंः गोल्‍ड स्‍मगलर निकली ये जानीमानी एक्ट्रेस! 14 किलो सोना के साथ बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार; एजेंसी को ऐसे हुआ था शक

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 6 March 2025 at 12:37 IST