अपडेटेड 5 March 2025 at 08:21 IST

गोल्‍ड स्‍मगलर निकली ये जानीमानी एक्ट्रेस! 14 किलो सोना के साथ बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार; एजेंसी को ऐसे हुआ था शक

Ranya Rao: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को सोने की तस्करी के आरोप में केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। वो डीजीपी की बेटी हैं।

Follow : Google News Icon  
Ranya Rao Arrested For Gold Smuggling
Ranya Rao Arrested For Gold Smuggling | Image: X

Ranya Rao: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को सोने की तस्करी के आरोप में केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। बेंगलुरु के राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की कई दिनों से रान्या पर नजर थी जो पिछले 15 दिनों में चार बार दुबई जा चुकी हैं। बता दें कि रान्या कर्नाटक पुलिस के हाउसिंग कॉर्पोरेशन के डीजीपी रामचंद्र राव की बेटी हैं।

DRI ने सोमवार रात को रान्या राव को पकड़ा था जिनके कब्जे से 14.8 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है। वो दुबई से बेंगलुरू आई थीं जब एयरपोर्ट पर ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

सोना तस्करी के आरोप में कन्नड़ एक्ट्रेस गिरफ्तार 

DRI के अधिकारियों ने जानकारी दी कि 3 मार्च को रान्या दुबई से आई थीं। उन्होंने अपने कपड़ों में 14 किलो सोने की छड़ें छिपा रखी थीं। ज्यादातर सोना उन्होंने पहना हुआ था। इसके अलावा, उनके पास 800 ग्राम सोने के गहने भी मिले। अब उन्हें कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। DRI ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या सोने की तस्करी में रान्या को पुलिस या किसी लॉ एंफोर्समेंट एजेंसियों के कर्मियों से मदद मिल रही थी। 

DRI की रडार पर कैसे आईं रान्या राव?

सामने आई जानकारी की माने तो, रान्या राव लगातार दुबई जा रही थीं जिससे DRI को शक हुआ। एजेंसी ने एक्ट्रेस की गतिविधियों पर नजर रखना शुरू कर दिया। तब DRI को खुफिया इनपुट मिला कि रान्या बड़ी मात्रा में गोल्ड लेकर दुबई से वापस बेंगलुरू आ रही हैं जिससे एयरपोर्ट पर ही उनकी जांच शुरू हो गई। उनके पास से 14.8 किलोग्राम सोना मिला जो लगभग 12 करोड़ रुपये का है। तब उनकी गिरफ्तारी हुई। 

Advertisement

पिता के डीजीपी होने का उठाती फायदा!

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रान्या अपने पिता के पद का रौब झाड़ती थी और जांच से बचने के लिए सरकारी गाड़ियों का ही इस्तेमाल करती थीं। वो एयरपोर्ट पर ही स्थानीय पुलिसकर्मियों को बुला लेती थीं और उनसे घर ड्रॉप करने के लिए कहतीं। वह वरिष्ठ नौकरशाहों के उपयोग की जाने वाली आधिकारिक प्रोटोकॉल सेवाओं का फायदा उठाकर पकड़े जाने से बचती रहीं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो 31 साल की रान्या राव को कन्नड़ फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्हें फिल्म 'मानिक्य' में सुपरस्टार सुदीप के साथ काम करने से पहचान मिली थी। उसके बाद वो गणेश स्टारर 'पटाकी' और विक्रम प्रभु स्टारर तमिल फिल्म 'वगाह' में भी नजर आ चुकी हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः शादी की प्लानिंग के बीच हुआ Tamannaah-Vijay का ब्रेकअप? सोशल मीडिया से हटाई तस्वीरें, फैंस का टूटा दिल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 5 March 2025 at 08:21 IST