अपडेटेड 10:40 IST, June 9th 2024
ये किन जाहिलों में मैंने शादी कर ली… जब कपिल के शो में बोलीं सानिया मिर्जा, खुले रह गए सबके मुंह
Sania Mirza: शोएब मलिक से तलाक के बाद सानिया मिर्जा पहली बार किसी चैट शो में नजर आई हैं जिसके क्लिप्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

Sania Mirza: इस शनिवार नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का एपिसोड कमाल का रहा। इस हफ्ते मशहूर खेल हस्तियों ने कॉमेडी का तड़का लगाया जिनमें सानिया मिर्जा, साइना नेहवाल, मैरी कॉम और सिफ्त कौर समरा जैसे खिलाड़ी शामिल थे। बता दें कि शोएब मलिक से तलाक के बाद सानिया पहली बार ऐसे किसी चैट शो में नजर आई हैं जिसके क्लिप्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
सानिया पहले भी कपिल शर्मा के शो में आ चुकी हैं। फैंस को उनकी और कपिल की जुगलबंदी देखने में काफी मजा आता है। शनिवार को रिलीज हुए एपिसोड में भी ऐसा ही कुछ देखने के लिए मिला है।
जब कपिल शर्मा बने सानिया मिर्जा की सास!
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दौरान एक सेगमेंट में कपिल शर्मा को भारतीय टेनिस स्टार की सासू मां बने देखा जा सकता है। सानिया अच्छी बहू बनकर अपनी सास उर्फ कपिल के लिए चाय लेकर जाती हैं। कपिल अपनी बहू को ताना देते हुए उन्हें चाय लाने के लिए कहते हैं जिसे सुनकर सानिया बोलती हैं- “ये किन जाहिलों में मैंने शादी कर ली”।
सानिया मिर्जा से ये बातें सुनते ही सब जोर-जोर से हंसने लगते हैं, वहीं सास बने कपिल शर्मा का मुंह खुला रह जाता है। इसके बाद सास बने कपिल चाय पीते हैं और कहते हैं- ‘ये चाय है या जहर’। इसके जवाब में पूर्व टेनिस खिलाड़ी कहती हैं- ‘मैंने तो चाय बनाई थी, आपके मुंह से लगकर जहर बन गई होगी। वैसे आप पी लीजिए, आपको जहर का क्या असर पड़ेगा’।
अब ये क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
सानिया मिर्जा ने की रिलेशनशिप स्टेटस पर बात
इसी एपिसोड के दौरान होस्ट कपिल शर्मा सानिया की बायोपिक को लेकर भी बात करते हैं। जब कपिल ने कहा कि एक बड़े सुपरस्टार ने सानिया मिर्जा की बायोपिक में उनके लव इंटरेस्ट का रोल निभाने की इच्छी जताई है तो पूर्व टेनिस स्टार तपाक से बोलती हैं- पहले मुझे ढूंढना है अपना लव इंटरेस्ट।
बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक लेने के बाद सानिया ने पहली बार अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर बात की है। शोएब तो पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह करके अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं लेकिन सानिया फिलहाल सिंगल हैं।
पब्लिश्ड 10:40 IST, June 9th 2024