अपडेटेड 17 October 2025 at 07:49 IST
Rise And Fall Grand Finale: कौन हैं टॉप 3 कंटेस्टेंट? विनर को मिलेगा इतने रुपये का प्राइज मनी
Rise And Fall Grand Finale: मेकर्स ने रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' के ग्रैंड फिनाले का एक धमाकेदार प्रोमो जारी किया है जिसे देख फैंस की बेताबी और बढ़ गई है। फिनाले में 6 कंटेस्टेंट ने एंट्री मारी है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Rise And Fall Grand Finale: एमएक्स प्लेयर का रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ का पहला सीजन आज खत्म हो जाएगा। आज यानि 17 अक्टूबर को सितारों से सजा ग्रैंड फिनाले एपिसोड आने वाला है। इस ड्रामा शो में 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली थी, लेकिन अब फिनाले में केवल 6 लोग ही जगह बना पाए हैं।
‘राइज एंड फॉल’ में कौन बना फाइनलिस्ट?
मेकर्स ने रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के ग्रैंड फिनाले एपिसोड का एक धमाकेदार प्रोमो जारी किया है जिसे देख फैंस की बेताबी और बढ़ गई है। फिनाले में 6 कंटेस्टेंट ने एंट्री मारी है जिनके नाम हैं आरुष भोला, अर्जुन बिजलानी, अरबाज पटेल, आकृति नेगी, धनश्री वर्मा और नयनदीप रक्षित।
फाइनल एविक्शन में सचिन बाली और वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट मनीषा रानी को बाहर कर दिया गया है। अब टॉप 3 कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आ रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, छह फाइनलिस्ट में से आकृति, धनश्री और नयनदीप भी फाइनल राउंड से पहले ही बाहर हो गए हैं और अब आरुष, अरबाज और अर्जुन ही विनर का ताज पहनने के लिए मैदान में खड़े हैं। फिनाले की होस्टिंग अशनीर ग्रोवर ही करेंगे।
‘राइज एंड फॉल’ के विनर का प्राइज मनी
‘राइज एंड फॉल’ के विनर को रूलर्स द्वारा हासिल की गई पूरी प्राइज मनी मिलेगी जो लगभग 30 लाख रुपये है। इसके अलावा, मेकर्स द्वारा कुछ तोहफे भी दिए जाएंगे।
Advertisement
‘राइज एंड फॉल’ का ग्रैंड फिनाले कहां होगा प्रसारित?
‘राइज एंड फॉल’ का ग्रैंड फिनाले और शो के सभी 42 एपिसोड एमएक्स प्लेयर और प्राइम वीडियो पर कई भाषाओं में स्ट्रीम किए गए हैं। फिनाले 17 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे प्रसारित होगा।
ये भी पढ़ेंः लंदन में दिवाली पार्टी में छाईं प्रियंका चोपड़ा, ढोल पर लगाए ठुमके, रेड ड्रेस में लूटी लाइमलाइट
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 17 October 2025 at 07:49 IST