अपडेटेड 26 June 2025 at 16:30 IST
Panchayat Season 4: देश की लोकप्रिय वेब सीरीज ‘पंचायत’ का चौथा सीजन आखिरकार एक लंबे इंतजार के बाद 24 जून की रात को प्राइम वीडियो पर दर्शकों के लिए रिलीज हो ही गई। देश के लोगों की इस पसंदीदा वेब सीरीज की छोटी-छोटी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इन्हीं में से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें विधायक जी बनराकस और विनोद को सुर-ताल के पाठ सिखाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में विधायक जी बनराकस उसके साथ आए लोगों के सामने तंज कसते हुए मुंह से सुर-ताल निकालकर डांस करने की एक्टिंग करने लगते हैं। प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई इस बहुप्रतीक्षित सीजन ने एक बार फिर गांव फुलेरा की गलियों में राजनीति, भावनाओं और हास्य का ऐसा ताना-बाना बुना है, जो दर्शकों को पहले एपिसोड से ही बांध लेता है।
दरअसल वॉयरल हो रहे इस वीडियो में ये सीन तब आता है जब ग्राम फुलेरा के प्रधानपति (रघुवीर यादव) ने अपने ऊपर चलाई गई गोली को लेकर बनराकस और उसके साथियों से हमला करने के आरोप को वापस ले लेता है। जब बनराकस ये बात विधायक जी को बताता है तो विधायक नाराज हो जाता है। इस नाराजगी के पीछे की वजह ये थी कि ग्राम के प्रधान जी पर गोली चलाने का केस बनराकस के साथ-साथ विधायक जी के ऊपर भी लगा होता है लेकिन प्रधान जी बनराकस से केस वापस ले लेते हैं और विधायक पर केस बना रहता है। इसी बात से झल्लाकर विधायक बनराकस और विनोद के सामने एक्टिंग करता है कि वो क्या करे अब नाचे गाए या जश्न मनाए?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर विधायक जी ने जमकर ठुमके लगाए। ये वीडियो देखने में तो ऐसा लगता है कि मानों विधायक जी खुशी के मारे सुर-ताल के साथ ता ता ता... थी अहां... कर रहे हों लेकिन इसके पीछे विधायक का तंज है उस बनराकस और उसके साथियों पर जिसके ऊपर से प्रधान जी ने गोली मारने के हमले का केस वापस ले लिया था। इस खबर को सुनते ही विधायक गुस्से से भर गया और उसने उन लोगों से कहा कि अब विधायक जी क्या करें नाचें तुम्हारे सामने या जश्न मनाएं। दरअसल प्रधान जी ने बनराकस के ऊपर से तो केस वापस ले लिया था लेकिन विधायक के ऊपर से केस वापस नहीं लिया था जिसकी वजह से विधायक ये सुनते ही गुस्से से भर गया था।
वेब सीरीज पंचायत के चौथे सीज़न को लेकर दर्शकों में ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस भारी एक्साइटमेंट को देखते हुए मेकर्स ने इस बार एक अनोखा तरीका अपनाया, उन्होंने शो की रिलीज़ डेट तय करने के लिए फैंस से वोटिंग करवाई। और वादे के मुताबिक, पंचायत 4 को 23 जून की आधी रात को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ कर दिया गया। इस सीरीज का निर्देशन किया है दीपक कुमार मिश्रा ने, जबकि पटकथा चंदन कुमार ने लिखी है। द वायरल फीवर (TVF) के बैनर तले बनी इस कहानी में इस बार भी वही पुराना फुलेरा गांव है, लेकिन समस्याएं नई हैं और रिश्तों की उलझनें पहले से कहीं अधिक गहरी। इस सरप्राइज मिडनाइट ड्रॉप ने फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ा दी, और सोशल मीडिया पर #Panchayat4 ट्रेंड करने लगा है।
पब्लिश्ड 26 June 2025 at 15:06 IST