अपडेटेड 23 June 2025 at 21:41 IST
Panchayat Season 4: ओटीटी की दुनिया की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत' (Panchayat) को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है। यही दीवानगी इसके चौथे सीजन को लेकर भी बरकरार है। 'पंचायत 4' की स्ट्रीमिंग का इंतजार खत्म होने को है। चंद घंटों बाद इसे (Panchayat Season 4) ओटीटी पर स्ट्रीम (OTT Stream) कर दिया जाएगा। फुलेरा गांव (Phulera Gaon) की पुरानी टोली को देखने के लिए सोशल मीडिया पर नेक्स्ट लेवल का क्रेज देखने को मिल रहा है।
जी हां, 'पंचायत 4' को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है। सबसे ज्यादा चर्चा लौकी को लेकर हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग पोस्ट कर बता रहे हैं कि वो किस कदर 'पंचायत 4' की स्ट्रीमिंग की राह ताक रहे हैं। ऐसे में TVF की ये नई पेशकश यानि 'पंचायत 4' कब, कहां और कितने बजे से ऑनलाइन रिलीज होने को है, चलिए बताते हैं।
'पंचायत 4' 24 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है। फैंस की भारी डिमांड के बाद मेकर्स ने इसे तय समय (2 जुलाई) से पहले स्ट्रीम करने का फैसला लिया है। अब फुलेरा गांव का हाई वॉल्टेज ड्रामा 24 जून की आधी रात यानि 12.00 बजे से प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगा। इस सीजन के सभी आठ एपिसोड एक साथ जारी किए जाएंगे।
इस सीरीज में एक बार फिर जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैजल मलिक, चंदन रॉय और संविका कुछ नया लेकर लौटे हैं। इस बार फुलेरा की पंचायत में नए मुद्दों पर चर्चा होती दिखेगी। 'पंचायत 4' देखने के लिए आपको अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इसके लिए प्लान की शुरुआत 299 रुपये मंथली चार्ज से होती है।
फुलेरा की पंचायत को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शंस की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने X पर पोस्ट में लिखा, 'इंतजार लगभग खत्म हो गया है! पंचायत 4 कल आ रहा है, और यह कहना गलत नहीं होगा कि यह भारत की सबसे बड़ी वेब सीरीज़ बन गई है और यह वाकई काबिले तारीफ है। एक और शानदार सीजन के लिए तैयार हो जाइए!@primevideoin #पंचायतएसीजन4 24 जून को।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'जड़ से जुड़ा, वास्तविक और ताजगी से भरपूर ईमानदार- TVF की पंचायत हमेशा से ही लोगों को पसंद आती रही है। कल आने वाले सीज़न 4 के साथ, यह स्पष्ट है- यह एक सीरीज से कहीं बढ़कर है, यह एक घटना है। @PrimeVideoIN
#पंचायतसीजन 4 24 जून को।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पंचायत सीजन 4 का इंतजार नहीं कर सकता।’
एक और यूजर ने लिखा, ‘पंचायत के नए सीजन का इंतजार आज रात में खत्म हो रहा है। पटना के गंगा पथ पर दीघा कोटरी के पास पंचायत के निर्माताओं ने प्रमोशन के लिए लौकी और कुकर की प्रतिकृति बनवाई है।’
एक यूजर ने लिखा, 'उल्टी गिनती शुरू हो गई है! #PanchayatS4 जल्द ही आने वाला है, और उत्साह चरम पर है। भारत की सबसे बड़ी वेब सीरीज़ एक और शानदार प्रस्तुति देने वाली है। @primevideoin
#PanchayatS4 24 जून को।'
पंचायत वेब सीरीज के हर नए सीजन में कुछ न कुछ नयापन देखने को मिलता है। ऐसे में इस बार भी ये सीरीज आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। फुलेरा की पंचायत में कई नए मुद्दों पर चर्चा होगी। फुलेरा में प्रधान पद के लिए चुनावी संग्राम होगा। यहां एक तरफ मंजू देवी और क्रांति देवी का आमना-सामना होना है। तो दूसरी तरफ प्रधानपति बृजभूषण दुबे पर सीजन 3 के आखिर में गोली किसने चलवाई, इस सस्पेंस का भी पर्दाफाश होना है। इतना ही नहीं, सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी किस मोड़ पर जाती है इसे लेकर भी ट्विस्ट देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इस बार सांसद जी के रूप में एक नया किरदार देखने को मिलेगा।
पब्लिश्ड 23 June 2025 at 21:41 IST