अपडेटेड 30 June 2025 at 16:09 IST

‘इज्जत के लिए भी लड़ना…’; जब आउटसाइडर होने पर छलका था ‘पंचायत की रिंकी’ का दर्द, अब बताया वायरल पोस्ट का सच

Sanvikaa: सांविका ने ‘पंचायत 4’ की रिलीज से पहले आउटसाइडर होने पर अपना दर्द साझा किया था। उन्होंने लिखा था कि अगर वो इनसाइडर होती तो कम से कम उन्हें सम्मान जैसी इतनी बेसिक चीज के लिए तो लड़ना नहीं पड़ता।

Follow : Google News Icon  
panchayat rinki sanvikaa
panchayat rinki sanvikaa | Image: Instagram

Sanvikaa: ‘पंचायत’ के चौथे सीजन को भी दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है। अमेजन प्राइम वीडियो की इस वेब सीरीज की सबसे बड़ी यूएसपी है इसकी सादगी और मासूमियत। आज इसका हर एक कलाकार लोगों के बीच लोकप्रिय हो चुका है जिनमें से एक रिंकी उर्फ सांविका भी हैं। सांविका ने ‘पंचायत 4’ की रिलीज से पहले आउटसाइडर होने पर अपना दर्द साझा किया था।

सांविका ने उस समय अपनी इंस्टा स्टोरी में बयां किया था कि काश वो इनसाइडर होती तो कम से कम उन्हें सम्मान जैसी इतनी बेसिक चीज के लिए लड़ना नहीं पड़ता। अब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में उस वायरल पोस्ट के पीछे की वजह का खुलासा किया है।

रिंकी उर्फ सांविका ने बताया वायरल पोस्ट का सच

जब स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में सांविका से उनके इनसाइडर-आउटसाइडर वाले वायरल पोस्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो बस एक घटना से जुड़ा था। इसके अलावा, उन्हें किसी से कोई दिक्कत नहीं है। एक्ट्रेस ने कहा कि अगर वो फिल्मी बैकग्राउंड से होती तो उनके लिए चीजें आसान हो जाती। ऑडिशन देते वक्त अलग लड़ाई होती है लेकिन जब काम मिलने लगता है तो ये लड़ाई अलग होती है।

Description of the pic

सांविका ने कहा कि एक कलाकार की जिंदगी में अलग-अलग तरह की लड़ाई चलती रहती है। वो अपने पोस्ट के जरिए ये कहना चाहती थीं कि कम से कम उन्हें सम्मान और समान व्यवहार जैसी चीजों के लिए तो नहीं लड़ना पड़े। अगर वो खुद को दूसरों के साथ कंपेयर करें तो दूसरे इंसान को नैचुरली ज्यादा सम्मान मिलता है। रिंकी ने लिखा कि वो ये साबित करना चाहती हैं और तबतक इन चीजों के लिए लड़ेंगी, जबतक कि उन्हें ये मिल ना जाए।

Advertisement

सांविका ने वायरल पोस्ट में क्या लिखा था?

सांविका ने ‘पंचायत 4’ की रिलीज से पहले अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा था- “कभी-कभी मैं चाहती हूं कि काश मैं एक इनसाइडर या बहुत पावरफुल बैकग्राउंड से होती, तो चीजें बहुत आसान होतीं (शायद, मुझे नहीं पता)। इज्जत पाने और बराबरी का बर्ताव किए जाने जैसी बुनियादी बातें, लड़ाई कम होती... मैं डटी हुई हूं।” 

Description of the pic

ये भी पढ़ेंः पंचायत 4 की रिलीज से पहले 'रिंकी' का क्यों छलका दर्द? बोलीं- काश मैं इनसाइडर या पावरफुल बैकग्राउंड से होती तो…

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 30 June 2025 at 16:09 IST