अपडेटेड 21 June 2025 at 11:03 IST
1/7:
पंचायत का अगला पार्ट यानी Panchayat 4 24 जून से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होने जा रहा है, जिसका फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले सचिव जी की ‘रिंकी’ ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया।
/ Image: IMDb2/7:
पंचायत में ‘रिंकी’ का किरदार निभाकर सांविका फेमस हुई हैं। शो में अपनी खूबसूरती और सादगी से एक्ट्रेस ने सबको अपना दीवाना बना दिया।
/ Image: X3/7:
अब इंडस्ट्री में इज्जत न मिलने पर अब सांविका का दर्द छलका है। अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा कि अगर वो इनसाइडर होतीं तो शायद चीजें थोड़ी आसान होतीं।
/ Image: Instagram4/7:
सांविका ने अपनी पोस्ट में लिखा, “कभी-कभी मैं चाहती हूं कि काश मैं एक इनसाइडर या बहुत पावरफुल बैकग्राउंड से होती, तो चीजें बहुत आसान होतीं (शायद, मुझे नहीं पता)।”
/ Image: Instagram5/7:
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, “इज्जत पाने और बराबरी का बर्ताव किए जाने जैसी बुनियादी बातें, लड़ाई कम होती... मैं डटी हुई हूं।” सांविका का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
/ Image: Instagram6/7:
जान लें कि सांविका मध्य प्रदेश के जबलपुर से ताल्लुक रखती हैं। उनका असली नाम पूजा सिंह है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ उन्होंने एक्टिंग को अपना करियर बनाया।
7/7:
सांविका ने कॉस्ट्यूम असिस्टेंट के तौर पर इंडस्ट्री में एंट्री ली। वे 'लखन लीला भार्गव' और 'हजामत' जैसी वेब सीरीज नजर आई हैं, लेकिन पंचायत में 'रिंकी' का किरदार निभाकर वो काफी फेमस हुई।
/ Image: Instagramपब्लिश्ड 21 June 2025 at 11:03 IST