Advertisement
panchayat rinki sanvikaa

अपडेटेड 21 June 2025 at 11:03 IST

पंचायत 4 की रिलीज से पहले 'रिंकी' का क्यों छलका दर्द? बोलीं- काश मैं इनसाइडर या पावरफुल बैकग्राउंड से होती तो...

Actress Sanvikaa: पंचायत की 'रिंकी' ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री में इज्जत न मिलने और स्ट्रगल पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि काश मैं इनसाइडर या पावरफुल बैकग्राउंड से होती।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/7:

पंचायत का अगला पार्ट यानी Panchayat 4 24 जून से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होने जा रहा है, जिसका फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले सचिव जी की ‘रिंकी’ ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया। 

/ Image: IMDb

Expand icon Description of the pic

2/7:

पंचायत में ‘रिंकी’ का किरदार निभाकर सांविका फेमस हुई हैं। शो में अपनी खूबसूरती और सादगी से एक्ट्रेस ने सबको अपना दीवाना बना दिया। 

/ Image: X

Expand icon Description of the pic

3/7:

अब इंडस्ट्री में इज्जत न मिलने पर अब सांविका का दर्द छलका है। अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा कि अगर वो इनसाइडर होतीं तो शायद चीजें थोड़ी आसान होतीं। 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

4/7:

सांविका ने अपनी पोस्ट में लिखा, “कभी-कभी मैं चाहती हूं कि काश मैं एक इनसाइडर या बहुत पावरफुल बैकग्राउंड से होती, तो चीजें बहुत आसान होतीं (शायद, मुझे नहीं पता)।” 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

5/7:

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, “इज्जत पाने और बराबरी का बर्ताव किए जाने जैसी बुनियादी बातें, लड़ाई कम होती... मैं डटी हुई हूं।” सांविका का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

6/7:

जान लें कि सांविका मध्य प्रदेश के जबलपुर से ताल्लुक रखती हैं। उनका असली नाम पूजा सिंह है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ उन्होंने एक्टिंग को अपना करियर बनाया। 
 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

7/7:

सांविका ने कॉस्ट्यूम असिस्टेंट के तौर पर इंडस्ट्री में एंट्री ली। वे 'लखन लीला भार्गव' और 'हजामत' जैसी वेब सीरीज नजर आई हैं, लेकिन पंचायत में 'रिंकी' का किरदार निभाकर वो काफी फेमस हुई। 

/ Image: Instagram

पब्लिश्ड 21 June 2025 at 11:03 IST