अपडेटेड 11 June 2024 at 13:57 IST

Mirzapur 3: घायल शेर लौटने वाला है, भौकाल मचने वाला है… नोट कर लें रिलीज डेट, टीजर में बड़ा खुलासा

Mirzapur 3 Release Date: पंकज त्रिपाठी, अली फजल जैसे टैलेंटिड कलाकारों से सजी मिर्जापुर जल्द अपने तीसरे सीजन के साथ लौटने के लिए तैयार है। टीजर भी रिलीज हो गया।

Follow : Google News Icon  
Mirzapur 3 Release Date
मिर्जापुर 3 का टीजर, रिलीज डेट | Image: @PrimeVideoIN/X

Mirzapur 3 Release Date: ‘पंचायत 3’ की बंपर सफलता के बाद अब अमेजन प्राइम वीडियो ने आखिरकार अपनी ब्लॉकबस्टर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। ‘मिर्जापुर’ दर्शकों के बीच कितनी पॉपुलर है, ये बताने की जरूरत नहीं है। हालांकि, हम इसकी रिलीज डेट जरूर बताने वाले हैं जिसके साथ साथ मेकर्स ने ‘मिर्जापुर’ सीजन 3 का टीजर भी जारी कर दिया है।

पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता तिवारी, विजय वर्मा, रसिका दुग्गल जैसे टैलेंटिड कलाकारों से सजी ‘मिर्जापुर’ जल्द अपने तीसरे सीजन के साथ लौटने के लिए तैयार है। टीजर में दिख रहा है कि कैसे घायल कालीन भैया फिर से धमाकेदार वापसी करने वाले हैं। गुड्डू पंडित से वह आंखों में आंखें डालकर मुकाबला करेंगे जो देखने के लिए दर्शक बेताब हो उठे हैं।

मिर्जापुर 3 का टीजर देखा क्या?

प्राइम वीडियो ने मंगलवार को ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के निर्माण तले बनी वेब सीरीज का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है जिससे पता लग रहा है कि आगामी सीजन में फैंस को क्या मसाला देखने को मिलने वाला है।

डेढ़ मिनट का ये वीडियो क्लिप एक बार फिर आपको मिर्जापुर की दुनिया में ले जाएगा जहां कालीन भैया उर्फ पंकज त्रिपाठी का राज है। उनका बेटा मुन्ना त्रिपाठी उर्फ दिव्येंदु शर्मा पिछले सीजन के क्लाइमैक्स में मर जाता है। ऐसे में फैंस को इस बार मुन्ना भैया की कमी भी काफी खल रही है। उसकी विधवा पॉलिटिक्स में अपना दमखम दिखाती नजर आ रही है। 

Advertisement

Kar diye prabandh #MS3W ka. Date note kar lijiye ❤#MirzapurOnPrime, July 5@TripathiiPankaj @alifazal9 #battatawada @RasikaDugal @MrVijayVarma @itsishatalwar @HarshitaGaur12 @an_3jum @rajeshtailang @gurmmeet @ritesh_sid @FarOutAkhtar @J10kassim @vishalrr @excelmovies pic.twitter.com/yUE6B1T4Mf

— prime video IN (@PrimeVideoIN) June 11, 2024

दूसरी ओर, गुड्डू पंडित और गोलू भी अपनों की मौत का बदला लेने के लिए पूरे जोश में देखे जा सकते हैं। कालीन भैया की पत्नी बीना त्रिपाठी इस बार कुछ और ही साजिश रचती नजर आ रही है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि आखिर मिर्जापुर की राजगद्दी मिलेगी किसे। 

‘मिर्जापुर 3’ इस दिन होगी रिलीज

गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर द्वारा निर्देशत ‘मिर्जापुर’ का सीजन 3 अगले महीने रिलीज होगा। मेकर्स ने ‘मिर्जापुर 3’ की रिलीज डेट 5 जुलाई को अनाउंस की है। ऐसे में एक बार फिर भौकाल के लिए तैयार हो जाइए। देखना दिलचस्प होगा कि बेटे की मौत के बाद कालीन भैया कैसे अपने दुश्मनों से निपटते हैं। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः गाली दे दी थी, ईगो था….मोहम्मद नाजिम ने सालों बाद तोड़ी को-स्टार देवोलीना संग हुई लड़ाई पर चुप्पी

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 11 June 2024 at 13:42 IST