अपडेटेड 26 June 2025 at 13:21 IST
Special Ops Season 2 OTT Release Date: देश को साइबर वॉर से बचाने के मिशन पर हिम्मत सिंह, कब और कहां देख सकेंगे ये दमदार सीरीज?
Special Ops Season 2 OTT Release Date: केके मेनन की वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' का दूसरा सीजन आ रहा है, जिसका फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। अब बार हिम्मत सिंह देश को साइबर वॉर से बचाने के मिशन पर जुटा है। जानते हैं कब रिलीज होगी ये सीरीज और इसे कहां देख सकेंगे?
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Special Ops Season 2 OTT Release Date: 'हिम्मत सिंह' के किरदार में केके मेनन एक बार फिर लौट रहे हैं। लंबे इंतजार के बाद वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' का दूसरा पार्ट जल्द रिलीज होने जा रहा है। सीरीज के इस पार्ट में देश को साइबर अटैक से बचाते देखा जाएगा। ट्रेलर देख फैंस सीरीज की स्ट्रीमिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 11 जुलाई को 'स्पेशल ऑप्स सीजन 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगा।
नीरज पांडे की इस वेब सीरीज का पहला पार्ट साल 2020 में आया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। हिम्मत सिंह और उनकी स्पेशल ऑपरेशन्स टीम को आंतकवाद से लड़ते देखा गया। बाद में मेकर्स हिम्मत सिंह की कहानी यानी 'स्पेशल ऑप्स 1.5' भी लेकर आए थे। अब लंबे इंतजार के बाद सीरीज का दूसरा पार्ट स्ट्रीम होने जा रहा है।
साइबर वॉर और AI के इर्द-गिर्द घूमेगी कहानी
इस बार सीजन 2 की कहानी साइबर वॉर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इर्द-गिर्द घूमती है। ट्रेलर की शुरुआत AI के फायदे-नुकसान दिखाने से होती है। फिर अगले ही पल एक साइंटिस्ट किडनैप हो जाता है। आगे भारत के UPI डेटा का भी जिक्र आता है, जिसे एक शख्स चुराना चाहता है। हिम्मत सिंह के कंधों पर इस बार जिम्मेदारी साइंटिस्ट और देश के डेटा को लीक होने से बचाने की है। वो इसी मिशन में जुटे नजर आते हैं। सीरीज में ताहिर राज विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। सीरीज में भरपूर एक्शन, सस्पेंस और ड्रामा देखने को मिलेगा।
सीरीज में कौन-कौन आएगा नजर?
सीरीज में केके मेनन के अलावा एक्टर करण टक्कर, विनय पाठक, मुजम्मिल इब्राहिम, सैयामी खेर, मेहर विज, ताहिर राज भसीन और प्रकाश राज भी नजर आएंगे। इसके सभी एपिसोड एक साथ जारी कर दिए जाएंगे यानी फोन को हर एक एपिसोड का इंतजार नहीं करना होगा। 11 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर 'स्पेशल ऑप्स सीजन 2' के सारे एपिसोड रिलीज होंगे। देखना होगा कि पिछले सीजन की तरह यह सीजन भी फैंस के दिलों पर कितना राज कर पाता है?
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 26 June 2025 at 13:21 IST