अपडेटेड 9 December 2025 at 13:08 IST

OTT Release 8-14 December 2025: 'Single Papa' से लेकर 'Real Kashmir FC' तक, इस हफ्ते की टॉप Hindi OTT रिलीज पर एक नजर

इस हफ्ते OTT पर ड्रामा, इमोशन और स्पोर्ट्स से भरपूर कहानियां देखने को मिलेंगी। जानें 'Single Papa', 'Real Kashmir Football Club' समेत कौन-कौन सी Hindi वेब सीरीज और फिल्में हुई हैं रिलीज।

Follow : Google News Icon  
hindi-ott-releases-single-papa-real-kashmir-fc-8-to-14-december-2025-week
दिसंबर OTT रिलीज | Image: X

December 2025 OTT Releases: दिसंबर की ठंड में गर्म चाय, आरामदायक ब्लैंकेट और साथ में ओटीटी पर नई-नई फिल्में और वेब सीरीज… इससे बेहतर वीकेंड प्लान क्या हो सकता है! इस हफ्ते 8 से 14 दिसंबर के बीच OTT प्लेटफॉर्म्स पर एंटरटेनमेंट की जबरदस्त लिस्ट तैयार है। स्पोर्ट्स ड्रामा से लेकर फैमिली कॉमेडी, सुपरहीरो एक्शन से लेकर थ्रिलर, हर जॉनर की रिलीज आपके मूड को सेट कर देगी। अगर आप सोच रहे हैं कि वीकेंड पर क्या देखें, तो चलिए देखते हैं पूरी लिस्ट ।

Real Kashmir Football Club (Sony LIV)

रिलीज डेट: 9 दिसंबर 2025

अगर आपको रियल लाइफ कहानियां और स्पोर्ट्स ड्रामा देखना पसंद है, तो यह सीरीज आपको जरूर पसंद आएगी। यह कश्मीर के पहले प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब की असली यात्रा से प्रेरित है। मोहम्मद जीशान अय्यूब और मनव कौल जैसे शानदार एक्टर्स इस कहानी को और मजेदार बनाते हैं। यह सीरीज मेहनत, संघर्ष और सपनों को पूरा करने की प्रेरणा देती है।

Simon Cowell: The Next Act (Netflix)

Uploaded image

रिलीज डेट: 10 दिसंबर 2025

Advertisement

म्यूजिक रियलिटी शोज के फैंस साइमन कॉवेल को खूब जानते हैं। Netflix की यह डॉक्यूमेंट्री उनके करियर, चुनौतियों और सफलता की अनसुनी कहानियां दिखाती है। ऑडिशन रूम की झलकियों से लेकर उनके पहले गाने के बनने तक की बिहाइंड-द-सीन्स जर्नी इसमें देखने को मिलेगी। म्यूजिक, ड्रामा और इमोशन्स जैसी सभी चीजें इसमें भरपूर है।

Superman (JioHotstar)

रिलीज डेट: 11 दिसंबर 2025

Advertisement

सुपरहीरो फिल्मों के शौकीनों के लिए यह हफ्ता बहुत खास है। जेम्स गन द्वारा निर्देशित नया Superman फिल्म DC यूनिवर्स की पहली और रीबूटेड फिल्म है। यह फिल्म 11 दिसंबर 2025 को जिओ हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। डेविड कोरेनस्वेट क्लार्क केंट (सुपरमैन) के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में एक्शन, इमोशन और बड़े-बड़े हॉलीवुड स्टार्स की भरमार है। सुपरहीरो फैंस के लिए एक बड़ा तोहफा।

Single Papa (Netflix)

रिलीज डेट: 12 दिसंबर

यह फिल्म 12 दिसंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। यह हल्की-फुल्की और दिल को छू लेने वाली फैमिली कॉमेडी है। कहानी एक ऐसे इंसान की है जो खुद बच्चा जैसा है, लेकिन अचानक एक बच्चे को गोद लेने का फैसला कर लेता है। इसके बाद उसकी जिंदगी में हंगामा और मजेदार हालात पैदा हो जाते हैं। हंसी और इमोशन दोनों का सही मिश्रण है।

F1 (Apple TV)

रिलीज डेट: 12 दिसंबर 2025

कार रेसिंग और Formula 1 पसंद करने वालों के लिए यह फिल्म एकदम परफेक्ट है। यह फिल्म 12 दिसंबर 2025 को एप्पल टीवी पर रिलीज होने जा रही है। कहानी एक पुराने रेसर (ब्रैड पिट) की है, जो 30 साल बाद फिर रेस ट्रैक पर लौटता है। उसका मकसद है अपने दोस्त की टीम APXGP को बचाना। थ्रिल, स्पीड और भावनाओं से भरी यह फिल्म रेसिंग लवर्स को जरूर पसंद आएगी।

Saali Mohabbat (ZEE5)

Uploaded image

रिलीज डेट: 12 दिसंबर 2025

तिस्का चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी यह पहली फिल्म एक डार्क रोमांटिक थ्रिलर है। यह फिल्म 12 दिसंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। राधिका आप्टे, दिव्येंदु शर्मा और अनुराग कश्यप कहानी को और रोचक बनाते हैं। इसमें रिश्तों, छुपे हुए रहस्यों और इमोशन्स के बीच चल रहा ड्रामा आपको शुरुआत से अंत तक बांधे रखेगा।

The Great Shamsuddin Family (JioHotstar)

रिलीज डेट: 12 दिसंबर

यह कहानी एक लेखिका की है जिसे एक ही दिन में अपना सबसे बड़ा लेखन प्रोजेक्ट पूरा करना है। यह फिल्म 12 दिसंबर 2025 को जिओ हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। लेकिन घर में इतना शोर-शराबा और ड्रामा है कि वह ध्यान ही नहीं लगा पाती है। श्रिया धनवंतरी, शीबा चड्ढा और फरीदा जलाल जैसे कलाकार परिवार की इस हलचल भरी कहानी को बेहद खूबसूरती से दिखाते हैं।

इस हफ्ते ओटीटी पर हर जॉनर की बेहतरीन रिलीज मौजूद है, जिसमें थ्रिलर, स्पोर्ट्स ड्रामा, सुपरहीरो एक्शन, कॉमेडी और फैमिली ड्रामा शामिल हैं। अपने मूड के हिसाब से इनमें से कोई भी फिल्म या सीरीज चुनें और वीकेंड का पूरा मजा लें।

यह जरूर पढ़ें: कपिल शर्मा ने अपने शो पर विराट कोहली को किया इनवाइट?

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 9 December 2025 at 13:08 IST