अपडेटेड 9 December 2025 at 11:08 IST
कपिल शर्मा ने अपने शो पर विराट कोहली को किया इनवाइट? रिवील की ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4’ की रिलीज डेट
Kapil Sharma: कपिल शर्मा ने अपने कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Kapil Sharma: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के पॉपुलर शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4’ की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। कपिल ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस को ये खुशखबरी दी है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि क्या कभी उनके कॉमेडी शो पर क्रिकेटर विराट कोहली आएंगे भी या नहीं।
कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' के प्रमोशन में बिजी हैं। उन्होंने इसी सिलसिले में अपने एक्स हैंडल के जरिए ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन किया जिसमें उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए हैं।
कब रिलीज होगा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का सीजन 4?
कपिल शर्मा फैंस के सवालों का जवाब दे रहे थे जब किसी ने उनसे पूछा कि उनके शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया सीजन कब आ रहा है। इसके जवाब में कॉमेडियन लिखते हैं- “ये नेटफ्लिक्स पर 20 दिसंबर से शुरू हो रहा है”।
विराट कोहली बनेंगे कपिल शर्मा के शो के मेहमान?
‘किंग कोहली’ कहे जाने वाले विराट के दुनियाभर में करोड़ों चाहनेवाले हैं। फैंस उन्हें कपिल शर्मा के शो में देखने के लिए बेताब हैं। ऐसे में एक फैन ने कपिल से सीधा सवाल ही कर डाला। उसने पूछा- ‘विराट कोहली को आपके शो पर कब इनवाइट कर रहे हो। आपकी इस बारे में उनसे बात हुई या नहीं सर’।
Advertisement
इसका जवाब देते हुए कपिल शर्मा ने लिखा- 'कभी मिला तो उनसे जरूर रीक्वेस्ट करूंगा"। उनका ये पोस्ट देखकर कुछ फैंस कपिल से सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी को भी बुलाने के लिए कह रहे हैं।
इस बीच, खबरों की माने तो सीजन 4 के पहले गेस्ट होंगे नवजोत सिंह सिद्धू और हरभजन सिंह। दोनों पूर्व क्रिकेटर्स अपनी-अपनी पत्नियों के साथ शो की शान बढ़ाते नजर आएंगे।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 9 December 2025 at 11:08 IST