अपडेटेड 9 December 2025 at 07:47 IST
Dhurandhar: ना थी कोरियोग्राफी, ना कोई डांस सीक्वेंस… कैमरा देखते ही थिरकने लगे अक्षय खन्ना, और बन गया वायरल हुक स्टेप
Akshaye Khanna Entry Song in Dhurandhar: फिल्म 'धुरंधर' में बलूचिस्तान में रहमान डकैत बनकर जब अक्षय खन्ना एंट्री लेते हैं तो वो सीन काफी वायरल हो जाता है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Akshaye Khanna Entry Song in Dhurandhar: फिल्म 'धुरंधर' में वैसे तो एक से बढ़कर एक कलाकार हैं, लेकिन जितनी चर्चा अक्षय खन्ना की हो रही है, उतनी किसी की नहीं हुई। बलूचिस्तान में रहमान डकैत बनकर जब अक्षय एंट्री लेते हैं तो वो सीन काफी वायरल हो जाता है।
खासतौर पर इस सीन में अक्षय खन्ना का हुक स्टेप तो लोगों को काफी पसंद आ रहा है जिसे वो कॉपी करने की भी कोशिश कर रहे हैं। क्या आपको पता है कि अक्षय का डांस कोरियोग्राफी का हिस्सा नहीं था। उन्होंने सेट पर ही उसे इंप्रोवाइज किया था।
अक्षय खन्ना के वायरल हुक स्टेप की कहानी
अक्षय खन्ना ने इस सीन में बहरीनी गाने FA9LA पर धमाकेदार एंट्री करके पूरा सोशल मीडिया हिला डाला। उनका ये डांस अब ट्रेंडिंग टॉपिक बन चुका है। कोईमोई की रिपोर्ट की माने तो, सीन के हिसाब से खन्ना को डांस नहीं करना था।
अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, बैकग्राउंड डांसर्स के लिए कोरियोग्राफी विजय गांगुली ने डिजाइन की थी। स्क्रिप्ट में खन्ना का किरदार केवल गाड़ी से उतरता है, म्यूजिक पर थोड़ा वाइब करता है और जाकर बैठ जाता है। हालांकि, जब कैमरा चालू हुआ तो खन्ना ने डांसर्स के डांस मूव्स की कॉपी करना शुरू कर दिया। एक्टर उनके साथ ही गाने पर एंजॉय करते हुए डांस करने लगे। उस वक्त उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि ये देखते ही देखते इतना वायरल हो जाएगा। रिपोर्ट में लिखा है कि कैसे डांसर्स के लिए कोरियोग्राफी प्लान की गई थी लेकिन अक्षय खन्ना अपनी मर्जी से उनके साथ डांस करने लगे।
Advertisement
फिल्म 'धुरंधर' ने चार दिनों में कितने कमाए?
फिल्म 'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है। केवल तीन दिनों में ही फिल्म 100 करोड़ रुपये के आंकड़े के करीब पहुंच गई थी। मंडे टेस्ट में भी रणवीर सिंह की फिल्म ने बाजी मार ली। उसने चौथे दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 23 करोड़ रुपये की धुआंधार कमाई की है। चार दिनों के बाद अब इसका टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 126 करोड़ रुपये हो चुका है।
ये भी पढ़ेंः कहां का है ये गाना, जिसपर एंट्री करके अक्षय खन्ना ने हिला डाला सोशल मीडिया? फैंस ने बताया Dhurandhar का ‘जमाल कुडू’
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 9 December 2025 at 07:06 IST