अपडेटेड 3 May 2024 at 23:05 IST

हीरामंडी से 14 साल बाद फरदीन खान ने पर्दे पर की वापसी, एक्टर ने संजय लीला भंसाली को लेकर कही ये बात

14 साल के बाद संजय लीला भंसाली की पहली ओटीटी सीरीज 'हीरामंडी' से वापसी कर रहे फरदीन खान और फिल्म निर्माता ने धूम्रपान छोड़ने के बारे में बात की।

Fardeen Khan
14 साल बाद फरदीन खान की पर्दे पर वापसी | Image: instagram

Fardeen Khan: 14 साल के बाद संजय लीला भंसाली की पहली ओटीटी सीरीज 'हीरामंडी' से वापसी कर रहे फरदीन खान ने कहा कि उन्होंने और फिल्म निर्माता ने धूम्रपान छोड़ने के बारे में बात की। फरदीन खान पीरियड ड्रामा सीरीज पर एक पैनल डिस्कशन में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

जब फरदीन से फिल्म मेकर भंसाली संग ऑन और ऑफ कैमरे के बॉन्डिंग को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "वह पैशनेट हैं और वह जानते हैं कि उन्हें क्या चाहिए। अगर वह आपके साथ तालमेल बिठाते हैं तो वह आपको अपने वर्किंग प्रोसेस में इनवाइट जरूर करेंगे और वह आपकी बात सुनेंगे। चीजें इसी तरह होनी चाहिए।''

उन्होंने आगे कहा, "मुझे इतने पैशनेट फिल्म निर्माता के साथ काम करने का कभी मौका नहीं मिला था, मुझे फिल्मों के अलावा किसी और चीज पर उनके साथ ज्यादा बातचीत करने का मौका नहीं मिला है। लेकिन फिर भी, हमने पालतू जानवरों, धूम्रपान छोड़ने और माताओं के बारे में बात की।''

धूम्रपान छोड़ने पर फरदीन ने संजय लीला भंसाली के साथ हुई बातचीत को याद करते हुए कहा, "मैंने धूम्रपान छोड़ दिया, वह धूम्रपान छोड़ना चाहते हैं, इसलिए हमने इस बारे में बातचीत की।"

Advertisement

संजय लीला भंसाली की तारीफ करते हुए, फरदीन ने कहा, "मैंने सोचा भी नहीं था कि वह फिल्में बनाने के अलावा कुछ और कर सकते हैं। अपने जीवन में कभी-कभी आप ऐसे लोगों से मिलते हैं जो अपने काम में माहिर होते हैं। वह एक ऐसे ही व्यक्ति हैं। वह सच्चे मास्टर हैं।'' 

Advertisement

यह भी पढ़ें… गर्मियों में शरीर को लू और गर्मी से है बचाना, तो डाइट में शामिल करें ये चीजें, झट से मिलेगा आराम

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 3 May 2024 at 21:57 IST