अपडेटेड 29 April 2025 at 10:13 IST
Family Man 3 फेम एक्टर का हुआ मर्डर? दोस्तों संग गए थे घूमने, झरने के पास मिला शव, पोस्टमार्टम में बड़ा खुलासा!
Rohit Basfore Death: आगामी सीरीज 'फैमिली मैन 3' में दिखने वाले एक्टर रोहित बसफोर की मौत हो गई है। उनका शव रविवार की दोपहर को गरभंगा झरने के पास मिला।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Rohit Basfore Death: आगामी सीरीज ‘फैमिली मैन 3’ में दिखने वाले एक्टर रोहित बसफोर की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर का शव रविवार यानि 27 अप्रैल की दोपहर को गरभंगा झरने के पास मिला। रोहित के परिजनों ने बताया कि वो अपने नौ साथियों के साथ पिकनिक मनाने गए थे तभी वह कथित तौर पर झरने में गिर गए।
इस बीच, रानी पुलिस चौकी के अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत में खुलासा किया है कि घटना दोपहर करीब 2 बजे हुई। बता दें कि रोहित अबतक कई वेब सीरीज और रीजनल टेलीविजन शोज में नजर आ चुके हैं।
‘फैमिली मैन 3’ एक्टर रोहित बसफोर का निधन
हालांकि, परिवार को शक है कि रोहित बसफोर का मर्डर हुआ है। खबरों की माने तो, रोहित इन दिनों आगामी वेब सीरीज ‘फैमिली मैन 3’ की शूटिंग में बिजी थे। वो कुछ दिन पहले ही मुंबई से गुवाहाटी आए थे। परिवार ने मीडिया से बातचीत में खुलासा किया कि रोहित रविवार की दोपहर करीब 12.30 बजे अपने दोस्तों के साथ एक दिन के ट्रिप पर निकले थे। हालांकि, बाद में रोहित का अपने परिवार से संपर्क टूट गया।
झरने के पास रोहित बसफोर की बॉडी मिली थी जिसके बाद उनके दोस्तों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। एक्टर के एक दोस्त ने ही उनकी मौत के बारे में उनके परिवार को सूचित किया था। रोहित का गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम हो चुका है जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
Advertisement
रोहित बसफोर के परिवार को हत्या का शक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित के सिर, चेहरे और शरीर के कई हिस्सों पर चोट के गहरे घाव मिले हैं जिसके बाद परिवार को लग रहा है कि उनकी हत्या की गई है। खबरों की माने तो, रोहित के परिवार ने ये भी बताया है कि कुछ दिन पहले एक्टर की पार्किंग को लेकर किसी से बहस हो गई थी। परिवार ने आरोप लगाया कि रोहित को रंजीत बसफोर, अशोक बसफोर और धरम बसफोर और जिम मालिक अमरदीप से जान का खतरा था। हालांकि, चारों आरोपी फरार हैं और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ेंः ओटीटी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगेगी अश्लील कंटेंट पर रोक! सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को नोटिस जारी
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 29 April 2025 at 10:13 IST