पब्लिश्ड 23:01 IST, January 31st 2025
Ashram 3 Part 2: फिर बाबा निराला बन लौट रहे बॉबी देओल, बोले- मैं हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश करता हूं
बॉबी देओल ने याद किया कि जब प्रकाश झा ने उन्हें भूमिका के बारे में बताया, तो वह दंग रह गए और उन्हें विश्वास नहीं हुआ।

Ashram 3 Part 2: ओटीटी मंच अमेज़न एमएक्स प्लेयर ने अभिनेता बॉबी देओल अभिनीत लोकप्रिय श्रृंखला “आश्रम” सीजन तीन के दूसरे भाग की घोषणा की है।
प्रकाश झा निर्देशित यह धारावाहिक बाबा निराला (देओल) नामक एक स्वयंभू धर्मगुरु के इर्द-गिर्द घूमता है, जो धोखाधड़ी, ड्रग्स के अवैध साम्राज्य को चलाता है और अपने आश्रम की युवतियों को अपना शिकार बनाता है। शो के तीसरे सीजन के दूसरे भाग का नाम 'एक बदनाम आश्रम' रखा गया है। पहला भाग 2022 में रिलीज़ किया गया था।
ओवर द टॉप (ओटीटी) मंच द्वारा बृहस्पतिवार को एक कार्यक्रम में “आश्रम” सीजन तीन के दूसरे भाग की घोषणा के दौरान देओल ने याद किया कि जब झा ने उन्हें भूमिका के बारे में बताया, तो वह दंग रह गए और उन्हें विश्वास नहीं हुआ।
देओल ने कहा, ‘‘यह सब प्रकाश जी की वजह से है, उन्होंने मुझमें (एक अभिनेता के तौर पर) कुछ देखा। जब वह कहानी सुना रहे थे, तो मुझे लगा कि वह मुझे एक पुलिस अधिकारी की भूमिका देंगे, जिसे दर्शन ने निभाया है और उन्होंने अच्छा काम किया है। लेकिन जब उन्होंने मुझे बताया कि वह चाहते हैं कि मैं बाबा की भूमिका निभाऊं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा कुछ अलग करने और खुद को चुनौती देने की कोशिश करता रहा हूं और प्रकाश जी ने मुझे यह मौका दिया। जिस तरह से प्रकाश जी ने इसे लिखा है और जिस तरह से हर कलाकार ने इसमें अभिनय किया है, उसने इस शो को इतना बड़ा बना दिया है।’’
यह भी पढ़ें: जब डायरेक्टर ने की घटिया डिमांड, प्रियंका चोपड़ा ने कास्टिंग काउच पर किया था शॉकिंग खुलासा- मैं 19 साल की थीं, तब...
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 23:01 IST, January 31st 2025