अपडेटेड 17 May 2024 at 19:12 IST

'मंजुलिका' बन महिला ने बीच बाजार किया ऐसा खतरनाक डांस, देखने वालों के छूट गए पसीने; VIDEO

Viral: एकदम मंजुलिका के गेटअप में महिला ने गुवाहाटी में बीच बाजार पर 'आमी जे तोमार...' गाने पर ऐसा डांस किया कि देखने वाले देखते रह गए।

Follow : Google News Icon  
manjulika viral video
महिला के डांस का वायरल वीडियो | Image: Instagram

Viral Video: आजकल वायरल होने का बुखार कुछ लोगों के सिर पर ऐसा सवार हो रहा है कि वह इसके लिए किसी भी हद तक गुजरने को तैयार है। सोशल मीडिया पर हर रोज तरह तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिसमें लोग अजीब-अजीब हरकतें करते नजर आते हैं।

इंस्टाग्राम पर इन दिनों 'गुवाहाटी की मंजुलिका' का एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख कई लोग हैरान हो गए हैं। यहां एक लड़की एकदम मंजुलिका के गेटअप में तैयार हुई और 'आमी जे तोमार...' गाने पर ऐसा डांस किया, जिसे देख लोगों को विद्या बालन की याद आ जाएगी।

मंजुलिका के लुक को किया कॉपी

साल 2007 में अक्षय कुमार की 'भूल भुलैया' में मंजुलिका का किरदार आइकॉनिक है। विद्या बालन को इस किरदार ने बड़े ही शानदार तरीके से निभाया था। 'आमी जे तोमार...' गाने पर विद्या बालन का डांस रोंगटे खड़े कर देता है।

गुवाहाटी में एक महिला भी विद्या बालन के इसी आइकॉनिक रोल को कॉपी करती दिखीं। एकदम मंजुलिका के गेटअप में महिला ने गुवाहाटी में बीच बाजार पर 'आमी जे तोमार...' गाने पर ऐसा डांस किया कि देखने वाले देखते रह गए।

Advertisement

वीडियो देख लोग हुए हैरान

वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि महिला बीच बाजार में 'आमी जे तोमार' गाने पर डांस करती रही होती है। इस दौरान वहां काफी भीड़ मौजूद होती है। लोग महिला को यूं अचानक डांस करते देख हैरत में पड़ जाते हैं। महिला हूबहू विद्या बालन के मंजुलिका के किरदार को कॉपी करती नजर आ रही है।

वीडियो को इंस्टाग्राम पर preetithapasoss अकाउंट से शेयर किया गया है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक इसे 78.4K लोगों ने देख लिया है। वीडियो पर लोगों के तरह तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं।

Advertisement

लोगों के आए मजेदार कमेंट्स

एक यूजर ने लिखा, "कैमरामेन नहीं होता तो लोग भाग जाते वहां से।" दूसरे यूजर ने लिखा, "कोई इसे भुल भूलैया 3 में ले लो।" अन्य यूजर ने लिखा, "मीशो से मंजुलिका।" वहीं कुछ लोगों ने महिला के कॉन्फिडेंस और एक्सप्रेशन की खूब तारीफ भी की।

यह भी पढ़ें: Viral: स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन में जमकर चले थप्पड़ और लात-घूसे, लोग बोले- 36 के 36 गुण मिल रहे; Video

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 17 May 2024 at 19:12 IST