अपडेटेड 24 July 2025 at 16:29 IST
उर्फी जावेद ने ट्रोलर्स की बंद की बोलती- शेयर किया बिना फिलर्स वाला वीडियो, फैंस बोले- So Pretty
Urfi Javed Latest Video: फैशन आइकन से चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। एक्ट्रेस ने लिप फिलर्स हटवाने के बाद अपने बिगड़े हुए चेहरे को लेकर खूब ट्रोलिंग झेली है। लेकिन अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उनके चेहरे पर बिल्कुल भी सूजन नहीं नजर आ रही है। एक्ट्रेस के लेटेस्ट पोस्ट पर फैंस कमेंट कर रहे हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Urfi Javed Latest Video: फैशन आइकन से चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। इस बार भी वजह उनका चेहरा ही है, एक्ट्रेस ने लिप फिलर्स हटवाने के बाद अपने बिगड़े हुए चेहरे को लेकर खूब ट्रोलिंग झेली है। लेकिन अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। बिना फिलर्स वाले इस वीडियो में उनका नेचुरल लुक नजर आ रहा है। इसे देख फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
उर्फी जावेद चेहरे की सूजन के कारण हुई थीं ट्रोलिंग का शिकार
उर्फी जावेद ने बीते दिन ही अपने फिलर्स को हटवाए थे। लेकिन यह ट्रीटमेंट उनके लिए काफी पेनफुल साबित हुआ। फिलर्स हटाने के बाद उनके चेहरे पर सूजन आ गई थी। इस वजह से उनका चेहरा काफी बिगड़ गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका चेहरा वायरल हो गया था। इस वजह से उन्हें जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। लोगों ने उनकी सूरत को लेकर तमाम निगेटिव कमेंट्स किए थे।
नया वीडियो शेयर कर दिया ट्रोल्स को जवाब
फिलर्स हटवाने के बाद उर्फी जावेद ने बिना सूजे हुए चेहरे का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है। इस वीडियो में वह ऑफ-शोल्डर पफी मिडी ड्रेस में पैपराजी को पोज देती हुई नजर आ रही हैं। उनका चेहरा अब पूरी तरह से नॉर्मल शेप में लग रहा है। सूजन लगभग गायब हो चुकी है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘सभी ट्रोलिंग और मीम्स, सच कहूं तो बहुत हंसी आई! ये रहा मेरा चेहरा, बिना फिलर्स या सूजन के। अब मुझे अपना चेहरा या लिप्स ऐसे देखने की आदत नहीं रही है। हां, मैंने यहां पर लिप प्लम्पर का यूज किया है।’
यूजर्स ने किया रिएक्ट
उर्फी जावेद के नए वीडियो पर कई यूजर्स ने उनकी तारीफ करते हुए कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'नेचुर ब्यूटी लौट आई' दूसरे ने लिखा, 'अब आपका चेहरा अच्छा लग रहा है।' तीसरे ने लिखा. 'हमेशा की तरह, खुशी है कि सूजन दूर हो गई।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सो प्रिटी' कई लोगों ने कमेंट में ये भी लिखा कि उन्होंने उनसे नफरत करने वालों को करारा जवाब दिया है।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 24 July 2025 at 16:29 IST