अपडेटेड 24 July 2025 at 13:07 IST
'चंकी पांडे व अनन्या से मेरा कोई लेना‑देना नहीं...', Saiyaara स्टार अहान ने क्यों कह दी इतनी बड़ी बात? VIDEO VIRAL
Ahaan Panday Viral Video: फिल्म 'सैयारा' से डेब्यू करने वाले अहान पांडे का इन दिनों क्रेज बना हुआ है। सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह चंकी पांडे और अनन्या पांडे ने कोई रिश्ता नहीं होने की बात कहते हुए दिख रहे हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Ahaan Panday Viral Video: फिल्म 'सैयारा' से डेब्यू करने वाले अहान पांडे का इन दिनों क्रेज बना हुआ है। सोशल मीडिया पर अब उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वह चंकी पांडे और अनन्या पांडे से अपने रिश्ते को लेकर चौंकाने वाला बयान देते नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि क्या कहा था अहान ने,और यह वीडियो अब सुर्खियों में क्यों बना हुआ है?
क्या है अहान पांडे का वायरल वीडियो?
अहान पांडे का एक पुराना इंटरव्यू का वीडियो आज-कल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो करीब 8 साल पुराना है, जिसमें एक्टर कह रहे हैं कि उनका चंकी पांडे और अनन्या पांडे से कोई लेना देना नहीं है। बता दें कि इस वीडियो में पहले अहान कैमरे के सामने आते हैं फिर कहते हैं, 'चंकी पांडे और अनन्या पांडे मेरे क्या लगते हैं? कुछ नहीं...मेरा उनसे कोई लेना देना नहीं है।' उनके इस बयान पर उस समय किसी ने गौर नहीं किया, लेकिन अब जब उनकी फिल्म 'सैयारा' की हाइप बढ़ती ही जा रही है, तो यह वीडियो भी वायरल हो गया है।
फैमिली कनेक्शन पर उठ रहे सवाल
अहान पांडे के इस पुराने इंटरव्यू की चर्चा अब इसलिए हो रहा है क्योंकि वह यशराज बैनर की फिल्म 'सैयारा' से डेब्यू कर चुके हैं। वह अनन्या पांडे के कजिन हैं जिनकी को-स्टार अनीत पड्डा हैं। ऐसे में नेटिजन्स पुराने इंटरव्यू को जोड़कर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब अहान ने बॉलीवुड में कदम रखा था तब उन्होंने जानबूझकर अपने रिश्तों से दूरी बनाई। ताकि 'नेपोटिज्म' का बहस में न फंसे। लेकिन अब वही रिश्ते और फैमिली कनेक्शन इंडस्ट्री में उनके कदम जमाने में मददगार साबित हो रहे हैं।
अहान पांडे की तरफ से नहीं आया कोई ऑफिशियल बयान
अहान पांडे का जो 8 साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है,उस वीडियो पर अहान पांडे का अब तक कोई जवाब नहीं आया है। एक्टर की प्रतिक्रिया का उनके फैंस अभी इंतजार कर रहे हैं। इसके साथ ही एक्टर के फैंस उन्हें डिफेंड भी कर रहे हैं कि हो सकता है कि उस वक्त उन्होंने अपने दम पर नाम कमाने की बात कही हो। बता दें कि अहान पांडे के वायरल वीडियो पर उनके फैंस कमेंट करके उनके सपोर्ट में कई सारी बातें लिख रहे हैं।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 24 July 2025 at 13:06 IST