अपडेटेड 10 February 2025 at 21:45 IST

'ये हमारा भारतीय कल्चर नहीं...', Ranveer Allahbadia पर आगबबूला हुए बी प्राक, विवाद के बाद पॉडकास्ट किया कैंसिल

रणवीर अल्लाहबादिया के भद्दे बयान पर बढ़ते बवाल के बाद यूट्यूबर के पॉडकास्ट पर जाने से साफ इंकार कर दिया। साथ ही उनके वल्गर कमेंट पर अपनी राय रखी।

Follow : Google News Icon  
B Praak on Ranveer Allahbadia controversy
B Praak on Ranveer Allahbadia controversy | Image: social media

B Praak on Ranveer Allahbadia Contoversy: रणवीर अल्लाहबादिया अपने भद्दे बयान को लेकर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। अब सिंगर बी प्राक ने विवाद बढ़ने के बाद यूट्यूबर के पॉडकास्ट पर जाने से साफ इंकार कर दिया। साथ ही उनके वल्गर कमेंट पर अपनी राय रखी। 

पॉपुलर सिंगर बी प्राक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने रणवीर अल्लाबादिया पर भड़कते हुए उनकी सोच को घटिया करार दिया। उन्होंने रणवीर के फूहड़ वीडियो पर कहा कि आप अपने पेरेंट्स की कौन सी स्टोरी बता रहे हो। ये बिलकुल भी कॉमेडी नहीं है।

पेरेंट्स की कौन सी स्टोरी बता रहे?- बी प्राक

बी प्राक कहते हैं, 'राधे-राधे दोस्तों, कैसे हो आप सब? मैं अभी एक पॉडकास्ट पर जाने वाला था बीयरबाइसेप्स, और मैंने कैंसिल कर दिया है। क्यों? क्योंकि आपको पता है कि कैसी खराब सोच है और समय रैना के शो में कैस शब्द इस्तेमाल किए गए हैं। यह हमारा भारतीय कल्चर नहीं है। आप अपने पेरेंट्स की कौन सी स्टोरी बता रहे हो, आप उनकी कौन सी बातें कर रहे हो। किस तरीके से बातें कर रहे हो। ये कॉमेडी है? ये बिलकुल भी कॉमेडी नहीं है। ये स्टैंडअप कॉमेडी है ही नहीं।'

'ये कौन सी जनरेशन है मुझे समझ नहीं आ रहा'

सिंगर ने आगे कहा, 'लोगों को गालियां देना, गालियां सीखाना, ये कौन सी जनरेशन है मुझे समझ नहीं आ रहा। इसमें एक सरदार जी आते हैं, सरदार जी आपको पता है कि आप सिख हो। आपको ये चीजें शोभा देती हैं? मम्मी कैसी है? क्या आप पागल हो गए हो? आप लोगों को क्या सीख दे रहे हो?'

Advertisement

'अध्यात्म की बात करते और इतनी घटिया सोच'

उन्होंने आगे कहा कि, 'वो सरदार जी अपने इंस्टाग्राम पर बिल्कुल डालते हैं कि मैं गालियां देता हूं तो इसमें क्या प्रॉब्लम है। हमें प्रॉब्लम है और रहेगी। रणवीर अल्लाहबादिया आप सनातन धर्म को प्रमोट करते हो। अध्यात्म की बात करते हो। इतने बड़े-बड़े लोग आपके पॉडकास्ट पर आते हैं। आपको पॉडकास्ट पर इतने बड़े-बड़े संत आते हैं और आपकी इतनी घटिया सोच है।'

सिंगर ने सभी से किया ये खास अनुरोध

ब्री प्राक ने सभी से अपील करते हुए कहा, 'दोस्तों मैं आपको एक ही बात बोलूंगा कि अगर हम इस चीज को नहीं रोक पाए तो आपके आने वाले बच्चों का भविष्य बहुत ही बुरा होने वाला है। बहुत ही ज्यादा बुरा होने वाला है। इसलिए प्लीज मेरा समय रैना से भी अनुरोध है और बाकी सभी जो उस शो में आते हैं उन सभी कॉमेडियन से हाथ जोड़कर विनम्रता के साथ एक अनुरोध है कि प्लीज आप ऐसा मत कीजिए। हमारे भारतीय कल्चर को बचाकर रखिए और लोगों को प्रोत्साहित करिए। ये चीजे मत करिए, प्लीज ये रिक्वेस्ट है।'

Advertisement

जाने-माने गायक ने कहा कि आपका नाम इतना बड़ा बन चुका है। आपको तो ये दिखाना चाहिए कि हम अपने कल्चर को कैसे प्रमोट करें। हम ऐसी कौन सी चीज दिखाएं कि लोगों को हमसे कुछ सीखने को मिले। मैं सिर्फ इतना जानना चाहता हूं कि आपने उनके शो पर जाकर क्या सीखा? प्री प्राक ने कॉमेडियंस से रिक्वेस्ट की कि वो इस तरह का कंटेंट न बनाएं जो आने वाली पीढ़ियों को खराब कर दे। साथ ही कहा कि ऐसा कंटेंट बनाएं कि लोगों को आपसे प्रेरणा मिले। 

अल्लाहबादिया के किस बयान पर बवाल?

समय रैना के India's Got Latent शो के लेटेस्ट एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया के साथ यूट्यूबर आशीष चंचलानी, कंटेंट क्रिएटर अपूर्व मुखीजा पहुंचे थे। इस दौरान रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से सवाल किया कि "क्या आप अपने माता-पिता को पूरी जिंदगी हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या फिर एक बार इसमें शामिल होंगे और इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?" शो के दौरान कई घटिया बातें कही गई, जिसके वीडियोज वायरल हो रहे हैं। इसी वाहियात कमेंट को लेकर बवाल मचा है जो बढ़ता ही जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: लपेटे गए गालीबाज! Ranveer Allahbadia, आशीष चंचलानी, Samay Raina पर FIR, काटनी पड़ सकती है 3 साल की जेल!

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 10 February 2025 at 21:41 IST