अपडेटेड 19 August 2025 at 12:08 IST
'देश में ऐसी औरतें...', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' को लेकर ये क्या बोल गए मुकेश खन्ना? एकता कपूर और स्मृति ईरानी को कतई नहीं आएगी रास!
एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की मुकेश खन्ना ने आलोचना की है। उन्होंने सीरियल में महिलाओं को गलत तरीके से पेश करने की बात कही है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Mukesh Khanna: 'शक्तिमान' (Shaktiman) और 'महाभारत' (Mahabharat) जैसे सीरियल्स से घर-घर पहचान बनाने वाले एक्टर 'मुकेश खन्ना' (Mukesh Khanna) अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। वो कभी किसी को ट्रोल करने का मौका भी नहीं गवाते। अब हाल ही में वो एकता कपूर (Ekta Kapoor) के पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) पर बरसे हैं। एक्टर का बयान काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने सालों बाद एक बार फिर वापसी की है। स्मृति ईरानी के इस शो ने आते ही धूम मचा दी। इसे दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर मुकेश खन्ना ने इस शो की आलोचना की और एकता सीरियल में महिलाओं को गलत तरीके से पेश करने की बात कही।
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' पर क्या बोले मुकेश खन्ना?
मुकेश खन्ना ने एकता कपूर को लेकर एक इंटरव्यू में कहा, 'आपका क्या एटिट्यूड है। आपको फिक्र नहीं है कि आप नैतिकता की ऐसी की तैसी कर रहे हैं। घर के सिस्टम की ऐसी तैसी कर रहे हैं। आप सास भी कभी बहू थी लेकर आए हो, जिसमें 6 औरतें झुमका बिंदी लगाकर बोलती हैं, देखती हूं तुम्हारी शादी कैसे होती है।'
औरतों को स्वार्थी दिखाया जाता है- मुकेश खन्ना
उन्होंने आगे कहा, 'सभी औरतों को स्वार्थी दिखाया जाता है। ऐसी औरतें हमारे देश में नहीं हैं, फिर भी ये इतना पॉपुलर है। 6 औरतों के बीच में एक मर्द को खड़ा कर दिया और वो भी मजबूर खड़ा है।'
Advertisement
स्मृति ईरानी के शो की 25 साल बाद वापसी
बात करें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' कि तो ये शो 29 जुलाई 2025 से प्रीमियर हुआ। इसमें एक बार फिर तुलसी-मिहिर का परिवार और उनसे जुड़ी कहानी देखने को मिल रही है। शो में पहले की ही तरह भरा पूरा परिवार और रिश्तों का खूबसूरत ताना बाना देखने को मिल रहा है। इस शो के जरिए स्मृति ईरानी ने लंबे समय बाद एक्टिंग की दुनिया में शानदार कमबैक किया है। शो में स्मृति के अलावा अमर उपाध्याय, हितेन तेजवानी, अमन गांधी, शगुन शर्मा, शक्ति आनंद, गौरी प्रधान अहम किरदार में है। शो ने आने के साथ ही रिकॉर्ड बनाते हुए TRP की लिस्ट में सबसे टॉप पर जगह बनाई।
मुकेश खन्ना 'शक्तिमान' के किरदार से हुए पॉपुलर
बता दें कि मुकेश खन्ना ने छोटे पर्दे पर 'शक्तिमान' का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी बटोरी थी। उन्होंने लाल रंग के भारतीय सुपरहीरो के आउटफिट में कदम रखा था और 90 के दशक में राज किया। शो 'शक्तिमान' 1997 से लेकर 2005 तक दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था। इसमें मुकेश खन्ना ने आइकॉनिक कैरेक्टर शक्तिमान और गंगाधर का किरदार निभाया था।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 19 August 2025 at 12:07 IST