अपडेटेड 19 August 2025 at 08:21 IST
'घर के उसी कमरे में 5 बच्चे जन्में...', हॉस्पिटल में डिलीवरी से कतराने लगा था कंगना रनौत का परिवार, सुनाया न्यूबॉर्न भाई की मौत का किस्सा
कंगना रनौत ने हाल ही में अपने घर से जुड़ा एक ऐसा किस्सा जो उनके भाई की डेथ से जुड़ा हुआ था। उन्होंने खुलासा किया कि नवजात भाई की मौत की घटना ने उनके घरवालों को इस कदर झकझोर दिया था कि दादी ने बड़ा फैसला तक ले लिया।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Kangana Ranaut: बॉलीवुड से लेकर राजनीति में कदम रख चुकीं कंगना रनौत अपने बेबाक और धाकड़ अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वो प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी फैमिली, करियर समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की।
'इमरजेंसी' फेम एक्ट्रेस ने अपने घर से जुड़ा किस्सा जो उनके नवजात भाई की डेथ से जुड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि भाई की मौत की घटना ने उनके घर वालों को इतना गहरा जख्म दिया कि उनकी दादी ने उस समय औरतों का अस्पताल जाना तक बैन कर दिया था।
कंगना रनौत ने सुनाया दर्दनाक किस्सा
कंगना रनौत ने Hauterrfly पर दिए इंटरव्यू में कहा, 'मेरी मां का पहला बच्चा एक लड़का था जो जिंदा नहीं रहा। जन्म के दस दिन बाद ही उसकी मौत गई। मेरे पिता ने उसका नाम हीरो रखा था। यही वजह रही कि उसे खोना उनके लिए बेहद दर्दनाक अनुभव रहा। उसका जन्म एक हॉस्पिटल में हुआ था, उसका वजन साढ़े तीन किलो था। यहां तक कि उसे कोई मेडिकल कॉम्पिलकेशन भी नहीं थीं।'
'दादी ने हॉस्पिटल जाना बैन कर दिया था'
कंगना रनौत ने आगे बताया, 'मेरी मां का मानना था कि अस्पताल कर्माचरियों की लापरवाही की वजह से उनके बेटे की जान गई है। क्योंकि उन्होंने उनके बेटे का गर्भनाल गलत तरीके से काट दिया था।'
Advertisement
उन्होंने इस बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, 'इसके बाद मेरी दादी ने कमान संभाली और कहा कि अब कोई हॉस्पिटल नहीं जाएगा। हम हैं और हमारी दाई जी हैं हम सबकुछ करेंगे। फिर उसके बाद मेरी मम्मी ने तीन बच्चे पैदा किए उसी कमरे में। मेरी चाची ने दो किए उसी कमरे में। सभी का हॉस्पिटल जाना उन्होंने बैन कर दिया।'
जब कंगना के पीरियड्स को लेकर परेशान हुई थीं मां
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने अपने पीरियड्स को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि उनके पीरियड्स देर से शुरू हुए जिसे लेकर उनकी मां काफी परेशान रही थीं। एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरी सभी सहेलियों को क्लास 6 से 9 के बीच ही पीरियड्स शुरू हो गए थे लेकिन मुझे नहीं आए थे। इसकी वजह से मेरी मां काफी परेशान हो गई थी। उस वक्त मैं अपने डॉल हाउस में खोई थी। एक दिन मेरी मां बहुत ज्यादा गुस्सा हुईं और कहा कि पीरियड्स में पहले ही देरी हो चुकी है और ये अब तक अपनी गुड़ियों में खोई हुई है।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 19 August 2025 at 08:21 IST