अपडेटेड 11 June 2024 at 14:42 IST

Wagle Ki Duniya के 1000 एपिसोड पूरे, सुमित राघवन बोले- शो की जर्नी हमारे लिए बेहद अहम

Wagle Ki Duniya: सोनी सब पर प्रसारित होने वाले शो 'वागले की दुनिया- नई पीढ़ी नए रिश्ते' के एक हजार एपिसोड पूरे हो चुके हैं। इस मौके को कलाकारों और क्रू ने मिलकर सेलिब्रेट किया। शो के लीड एक्टर सुमित राघवन ने बताया कि हमारा शो भारतीय परिवारों के सपनों, चुनौतियों और खुशियों को दिखाता है।

'Wagle Ki Duniya' completes 1000 episodes
'वागले की दुनिया' के 1000 एपिसोड पूरे | Image: sonyliv

Wagle Ki Duniya: सोनी सब पर प्रसारित होने वाले शो 'वागले की दुनिया- नई पीढ़ी नए रिश्ते' के एक हजार एपिसोड पूरे हो चुके हैं। इस मौके को कलाकारों और क्रू ने मिलकर सेलिब्रेट किया। शो के लीड एक्टर सुमित राघवन ने बताया कि हमारा शो भारतीय परिवारों के सपनों, चुनौतियों और खुशियों को दिखाता है।

शो ने लोगों के दिलों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। यह एक मिडिल क्लास फैमिली की कहानी है। इसमें दैनिक समस्याओं को अनोखे ढंग से उठाया जाता है।

शो में सुमित राघवन, राजेश वागले के किरदार में हैं।

सुमित ने कहा, "शो की जर्नी का मकसद आम आदमी की रोजमर्रा की कहानियों को बताना था। आज, यह शो भारतीय परिवारों के सपनों, चुनौतियों, खुशियों और रोजमर्रा की जिंदगी को दिखाता है। ऐसी कहानियों को दिखाना वाकई सम्मान की बात है, जिससे हमारे दर्शक गहराई के साथ जुड़ते हैं।''

Advertisement

उन्होंने कहा, "यह जर्नी हमारे लिए काफी अहम रही है और मैं दर्शकों की ओर से मिल रहे अटूट समर्थन का बेहद आभारी हूं।''

वहीं, वंदना वागले के रोल में नजर आ रही एक्ट्रेस परिवा प्रणति ने कहा, "वंदना के किरदार के जरिए मुझे दर्शकों से सीधे तौर पर जुड़ने का मौका मिला है, ऐसी स्टोरीज को शेयर करने का मौका मिला है जो भारतीय परिवारों के रोजमर्रा की जिंदगियों को दिखाती हैं। यह शो हमेशा से मनोरंजन से कहीं बढ़कर रहा है, यही वजह है कि यह हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है।''

Advertisement

शो में सखी के किरदार में चिन्मयी साल्वी और अथर्व की भूमिका में शीहान कपाही हैं।

'वागले की दुनिया' सोनी सब पर रात 9 बजे प्रसारित होता है। इस शो की सबसे खास बात यह है कि इसमें कई पीढ़ियों को दिखाया गया है। इसमें आम आदमी अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में जिन सामाजिक समस्याओं का सामना करता है, शो उन्हीं सब मुद्दों पर प्रकाश डालता है।

ये भी पढ़ेंः Noor Malabika Das: रहस्यमयी मौत से पहले एक्टेस ने मुंडवाए बाल, चेहरे पर नहीं थी शिकन... फिर हुआ क्या

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 11 June 2024 at 14:42 IST