sb.scorecardresearch

Published 11:50 IST, September 9th 2024

Vikas Sethi Death: आखिरी पलों में दर्द में थे एक्टर, ऐसी हो गई थी तबीयत, पत्नी ने सुनाया हाल

Vikas Sethi Death: एक्टर विकास सेठी ने शनिवार रात दुनिया को अलविदा कह दिया। 48 की उम्र में उन्होंने नासिक में दिल का दौरा पड़ने से नींद में ही जान गंवा दी।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Vikas Sethi with wife Jhanvi Sethi
पत्नी जान्हवी सेठी के साथ विकास सेठी | Image: instagram

Vikas Sethi Death: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहीं तो होगा' और 'ससुराल सिमर का' जैसे टीवी शो से नाम कमाने वाले एक्टर विकास सेठी ने शनिवार रात दुनिया को अलविदा कह दिया। 48 की उम्र में उन्होंने नासिक में दिल का दौरा पड़ने से नींद में ही जान गंवा दी। अब उनके दुखद निधन के बाद उनकी पत्नी जान्हवी सेठी (Jhanvi Sethi) का बयान सामने आया है। 

जान्हवी सेठी ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में बताया है कि निधन से पहले के आखिरी पलों में विकास सेठी की हालत क्या हो गई थी। एक्टर एक फैमिली फंक्शन को अटेंड करने के लिए नासिक गए थे जहां उन्होंने रात को सोते वक्त नींद में ही दम तोड़ दिया।

विकास सेठी की आखिरी पलों में ऐसी हो गई थी हालत

जान्हवी सेठी ने अपने बयान में बताया कि विकास सेठी को उल्टी और दस्त हो रहे थे लेकिन वह अस्पताल नहीं जाना चाहते थे। कार्डियक अरेस्ट के कारण नींद में ही उनकी मौत हो गई।

उनके मुताबिक, “जब हम नासिक में मेरी मां के घर पहुंचे तो उन्हें उल्टी और दस्त होने लगे। वह अस्पताल नहीं जाना चाहते थे इसलिए हमने डॉक्टर को ही घर बुला लिया। सुबह करीब छह बजे जब मैं उन्हें जगाने गई तो पता चला वो नहीं रहे। वहां डॉक्टर ने हमें बताया कि कल रात ही (शनिवार को) दिल का दौरा पड़ने से नींद में ही उनका निधन हो गया।

जान्हवी ने आगे कहा कि उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मुंबई के कूपर अस्पताल भेज दिया गया है। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को मुंबई में होगा। उनके परिवार में उनकी पत्नी और उनके जुड़वां बेटे हैं।

करीना कपूर संग काम कर चुके हैं विकास सेठी

विकास सेठी (Vikas Sethi Career) ने अपने करियर की शुरुआत एक एडल्ट फिल्म ‘ऊप्स’ से की और कई हिट टीवी शो और बॉलीवुड फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाईं। उनके लोकप्रिय टीवी शोज में 'कहीं तो होगा', 'कसौटी जिंदगी की', 'रियलिटी शो नच बलिए 4', 'ससुराल सिमर का' शामिल हैं। साथ ही वो कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। विकास साल 2001 में आई फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में भी नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बॉयफ्रेंड रॉबी का किरदार निभाया था। इस फिल्म में वह करीना संग इश्क फरमाते नजर आए थे।

ये भी पढ़ेंः Vikas Sethi Death: नींद में दुनिया को अलविदा कह गए 48 साल के विकास सेठी, करीना संग फरमा चुके थे इश्क

Updated 11:50 IST, September 9th 2024